नालंदा – आज दिनांक 12-08-2021 (गुरुवार),पूर्वाह्न राज्य आयुक्त नि:शक्तता के पत्र के आलोक में एकंगरसराय थाना अन्तर्गत धोबिया टोला के निवासी दिव्यांग मदन प्रसाद की हत्या की खबर मिलते ही दिव्यांग जनों के कमिश्नर डॉ शिवाजी कुमार ने पीड़िता के घर जाकर पीड़िता से मिलकर सरकार द्वारा हर संभव सहायता देने का आश्वासन दिया। मौके पर श्री राधा कांत प्रसाद(अनुमंडल पदाधिकारी हिलसा), सुश्री गीता कुमारी(प्रखंड विकास पदाधिकारी एकंगरसराय), श्री महेंद्र गुप्ता(अंचलाधिकारी एकंगरसराय), श्री अभिषेक कुमार(कल्याण पदाधिकारी एकंगरसराय),श्री संतोष कुमार( थाना अध्यक्ष एकंगरसराय), ह्रदय यादव(पीडब्ल्यूडी जिलाध्यक्ष नालंदा),संतोष प्रसाद(जिला परिषद सदस्य), प्रभारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एकंगरसराय धीरज कुमार धनराज(स्टेट मीडिया प्रभारी,बिहार एसोसिएशन ऑफ पर्सन विथ डिसएबिलिटी) उपस्थित थे। डॉ कुमार ने थाना अध्यक्ष को घटना की सघन जांच कर पकड़े गए आरोपी से घटने की साजिश का पर्दाफाश करने के लिए निर्देशित किया गया ।
प्रखंड विकास पदाधिकारी एकंगरसराय को धारा 37 के अंतर्गत दिव्यांग जनों को दी जाने वाली योजना,आवास योजना,लेवर कार्ड जैसे प्रखंड स्तर मिलने वाली हर योजना का लाभ देने के लिए आदेशित किया गया। दिव्यांग की पत्नी जो की अस्थि दिव्यांगता से ग्रसित है, पर अभी तक उसका दिव्यांगता का प्रमाण पत्र नहीं बना हुआ था, मौके पर उपस्थित चिकित्सा पदाधिकारी के द्वारा कमिश्नर साहब के आदेश पर उसका प्रमाण पत्र बना कर हाथों-हाथ दिया गया। वहा पर उपस्थिति परिवार के लोगों से मुलाकात करने पर पता चला की परिवार के लोग काफी दहशत में है, उनमें डर का माहौल है। इस पर प्रशासन को निर्देशित किया गया की वे प्रतिदिन आकार परिवार के लोगों से मिलकर उनके डर को दूर करेंगे। इस मौके पर पप्पू कुमार,ज्योति कुमारी,दिलीप कुमार,जयराम कुमार,रूपेश कुमार,जनार्दन प्रसाद,नकुल सिंह,कलावती देवी,विजेंद्र प्रसाद,दीपक राज,काजू देवी,पिंकी देवी,रौशन कुमार,हैप्पी कुमार,विनय कुमार, एकंगरसराय डीपीजी एवं हिलसा डीपीजी के साथ अन्य ग्रामीण लोग मौजूद थे। कमिश्नर साहब के द्वारा किए गए निरीक्षण से दिव्यांगों एवं आमजन में खुशी की लहर है।