38 बटालियन बिहारशरीफ द्वारा आयोजित संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 14 में ए और बी प्रमाण पत्र की परीक्षा संपन्न हुई इस परीक्षा में लिखित और प्रैक्टिकल दोनों तरह के एग्जाम लिए गए।
परीक्षा में जनरल नॉलेज के अलावा हथियार, नक्शा, पैरेट ,नागरिक सुरक्षा, सेल्फ डिफेंस, मौलिक अधिकार, कंपास से प्रश्न पूछे गए एवं हथियार का खोलना,जोड़ना , लंबाई ,वजन, कहां का बना हुआ, रिपोर्टिंग , नक्शा का ज्ञान, फील्ड क्राफ्ट बैटल क्राफ्ट के प्रैक्टिकल का परीक्षा लिया गया। कैंप कमांडेंट कर्नल राजीव बंसल ने बताया कि केके विश्वविद्यालय में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 14 में ए और बी प्रमाणपत्र का परीक्षा संपन्न हो गया
इस परीक्षा में कुल 548 कैडेटों ने भाग लिया। इस परीक्षा के पास कर लेने से कैडेटों को जहां नामांकन में सुविधा होती है वही आर्मी नेवी एयर फोर्स सरकारी जॉब अर्धसैनिक बलों में प्राइवेट और सरकारी संस्थान में भी इन्हें छूट मिलती है और सबसे बड़ी बात यह है कि कैरेट देशभक्त नागरिक बनता है ।इस अवसर पर सूबेदार मेजर शुकुर सवैया, रामबाबू हाई स्कूल हिलसा के एनसीसी ऑफिसर अजय कुमार हाई स्कूल नवादा के एनसीसी ऑफिसर शैलेश रंजन कुमार सूबेदार भरत गुरुंग सूबेदार धर्मेंद्र भारद्वाज सूबेदार शंकर जाधव सूबेदार करनैल सिंह राजकुमार विजय शंकर अखिलेश्वर कुमार टुनटुन कुमार रवि कुमार आदि लोग उपस्थित थे