राजगीर मे हांको रथ हम पान हैं को सफल बनाने को लेकर कलस्टर लेवल सम्मेलन दिनांक 02 फ़रवरी 2025 को।
राजगीर – अंतरराष्ट्रीय पर्यटन नगरी राजगीर में आरक्षण वापसी को लेकर पान समाज के द्वारा चलाए जा रहे हांको रथ, हम पान हैं को सफल बनाने को लेकर कलस्टर लेवल सम्मेलन दिनांक 02 फ़रवरी 2025 दिन रविवार को दिन के 11 बजे से आयोजित किया जाना हैं जिसमें अखिल भारतीय पान महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ई आई पी गुप्ता का भी आगमन होगा। जिसको लेकर आज स्थल निरीक्षण किया जा रहा हैं। स्थल निरक्षण मे प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष सह जिलाध्यक्ष शशि भूषण तांती, युवा जिलाध्यक्ष रमेश कुमार पान, जिला उपाध्यक्ष सिकंदर प्रसाद उर्फ़ भोला तांती, गुलाब कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे।