Sunday, December 22, 2024
Homeकार्यक्रमदेंक़पुरा गांव स्थित मगराही तालाब का किया गया साफ सफाई।

देंक़पुरा गांव स्थित मगराही तालाब का किया गया साफ सफाई।

रहुुई।छठपूजा को देखते हुए जहां जिला प्रशासन छठ घाट की साफ-सफाई को लेकर मुस्तैद दिखाई दे रही है वही रहुई प्रखंड के अंबा पंचायत के मुखिया सुशीला देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि सह बीजेपी जिला महामंत्री अविनाश मुखिया के द्वारा भी अपने पंचायत के छठघाटों की साफ-सफाई को लेकर काफी सक्रिय दिखाई दे रहे हैं, तभी तो पिछले 15 दिनों से जिन छठघाट पर गंदगी का अंबार या फिर यूं कहें कि जिस छठघाट पर आधा अधूरा निर्माण कार्य हुआ हो उसे छठघाट का निर्माण कार्य भी मजदूरों के द्वारा करवाया जा रहा है। बात अगर अंबा पंचायत के मंगराही तालाव की करें तो यह मंगराही तलाव ऐसा छठघाट है जहां हजारों की संख्या में छठव्रती महिलाएं अर्ध्य देने के लिए आती हैं छठघाट पर गंदगी का अंबार और मंगराही तालाब छठघाट में पानी में गंदगी को देखते हुए पूर्व में ही पूरे पानी की उड़ाई की गई थी। उसके बाद ट्यूबेल के सहारे इसमें साफ पानी भरने की भी कवायद की जा रही है पिछले कई दिनों से लगातार मगराही तलाव छठघाट में साफ-सफाई एवं ट्यूबवेल के सहारे साफ पानी भरा जा रहा है। बुधवार को अंबा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि एवं भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अविनाश मुखिया एवं पंचायत के लोगों के द्वारा छठघाट के सीढ़ियों की साफ सफाई की गई।बीजेपी नेता अवनाश मुखिया खुद साफ सफाई की जिम्मेदारी को उठाते हुए साफ सफाई में जुटे हुए नजर आए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि छठपूजा को लेकर सीढ़ियों की साफ सफाई की जा रही है एवं पानी में ब्लीचिंग पाउडर भी डाला जाएगा ताकि पानी पूरी तरह से अर्ध्य देने लायक बन जाए। उन्होंने कहा कि छठ पूजा के पहली अर्ध्य और दूसरी अर्ध्य के दिन नाव की व्यवस्था की जाएगी ताकि पूजा के दौरान अगर किसी प्रकार की अप्रिय घटना होती है तो गोताखोर की मदद से उसे बचाया जा सके। उन्होंने इस व्यवस्था को लेकर जिला प्रशासन से मुलाकात भी की है। इस साफ-सफाई के मौके पर अम्बा पंचायत के श्रवण सिंह मनोज सिंह धनंजय कुमार धर्मेंद्र प्रसाद तरुण सिंह विकास कुमार विजय रविदास राजेश रविदास पवन सिंह रंजीत सिंह तथा अन्य ग्रामीणों ने मिलकर छठ घाट का सफाई करने में श्रमदान दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments