महाम्मदपुर छठ पूजा सूर्य षष्ठी व्रत के शुभ अवसर पर स्वच्छता अभियान पर श्रमदान कर वार्ड नौ के छठ घाट तालाब कि श्रमदानियों द्वारा श्रमदान कर किया गया साफ सफाई। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज के अरुण उपाध्याय जी के निर्देश पर मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय नालंदा के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के नेतृत्व में महाम्मदपुर गांव के श्रमदानियों द्वारा श्रमदान कर छठ घाट तालाब का साफ सफाई पूजा सूर्य षष्ठी व्रत के लिए किया गया है।
जो कि हर साल सुर्य देव को प्रसन्न करने हेतु कार्तिक मास में किया जाता है यह पर्व नियमित रूप से सुचारू ढंग से पवित्रता से पवित्र स्थान पर किया जाता है। पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में श्रमदान कर गांव के छोटे छोटे पहलुओं पर विचार कर ग्रामीणों के सहयोग से श्रमदान किया जाता है ईसी क्रम में छठ पर्व शुरू होने के पहले छठ घाट तालाब का साफ़ सफाई किया जा रहा है
छठ पूजा पर चल रहे घाट तालाब साफ सफाई रजमा परिऔना पतासंग डोईया के साथ कई गांवों में श्रमदान प्रेमियों द्वारा श्रमदान कर किया गया है। ईस कार्य क्रम में सहयोगी दल के सदस्य बिक्की कुमार महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह राजो दास दिनेश रविदास मोहन राकेश चिंता देवी शनिचरी देवी सोनु मांझी के साथ कई लोग शामिल थे।