बिहार सेंट्रल स्कूल शिक्षा नगर डोईया नालंदा के प्रांगण में क्रिसमस इश्यू एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
बिहार सेंट्रल स्कूल शिक्षा नगर डोईया नालंदा के प्रांगण में क्रिसमस इश्यू एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों एवं बच्चियों ने विज्ञान से संबंधित एक से एक प्रस्तुति पेश की और लोगों को इससे अवगत कराया इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक सप्रचार श्याम सुंदर प्रसाद ने जीसस क्राइस्ट के जीवन पर प्रकाश डाला और लोगों को इनके अंदर जो मानवता को छूने वाला शब्द था उसे याद किया गया
साथ ही यह कहा गया कि हम मानव का भी या धर्म होता है कि हम एक दूसरे की सहायता कार्य करें इसमें विद्यालय के कई शिक्षकों ने जीसस क्राइस्ट और विज्ञान मेला पर प्रकाश डालें जिसमें हमारे बहुत सारे बच्चे बच्चियों पार्टिसिपेट की थी साथ ही आज बिहार सेंट्रल स्कूल में अटल बिहारी वाजपेई की स्वामी जयंती मनाई गई और उनके जीवन गाथा पर लोगों के द्वारा प्रकाश डाला गया इस शुभ अवसर पर विद्यालय में उपस्थित सभी दर्शकों ने हमारे बच्चों को उत्साह बढ़ाने के लिए उनके क्रियाकलापों पर ढेर सारी शुभकामनाएं और तालियां पेश की जिससे कि उनके हौसले बड़े और उन्हें आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिली आज का यह पुनीत अवसर सबको याद रहेगा ऐसा लोगों ने कहा और हमें उनके आदर्शों पर चलते हुए अटल बिहारी की नारायण को जय जवान जय किसान और जय विज्ञान किनारो को बुलंद किया