Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमएस.पी.आर्य डी.ए.वी.विद्यालय में मची बाल-दिवस की धूम

एस.पी.आर्य डी.ए.वी.विद्यालय में मची बाल-दिवस की धूम

बिहारशरीफ के हृदय में अवस्थित एस.पी.आर्य डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में बच्चों ने खूब मचाई धूम।आज बाल दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय प्रांगण में खूब चहल-पहल रही। इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं मंत्रोच्चारण से हुई।इस अवसर पर विद्यालय के बहुतेरे छात्र-छात्राओं ने अपने सुयोग्य शिक्षक-शिक्षिकाओं के समुचित मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार के मनोरंजक एवं उत्साह वर्धक कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। उन्होंने तरह-तरह के खेलों के साथ-साथ फूड स्टॉल लगाए, जैसे- फ्रूट सलाद, टिक्की चाट ,अंकुरित अनाजों की स्वादिष्ट चाट, दही – पूरी,पाव- भाजी, चॉमिन,गोलगप्पे, चीज पास्ता, रसगुल्ले, गुलाब जामुन, मठरी एवं अन्य नमकीन आदि। शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन में बच्चों ने अपने अभिभावकों के लिए बेहतरीन कॉफी और चाय का भी अच्छा प्रबंध रखा था।
आर्ट एंड क्राफ्ट की कला में बच्चों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया एवं अपने हाथों से बनाए हस्तशिल्प के विभिन्न बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किए और सभी अभिभावकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम का उद्घाटन विधालय की प्राचार्या श्रीमती अंशिमा सिंह के साथ मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित डॉ. अजय कुमार ( नेत्र रोग विशेषज्ञ) एवं डॉ. रिंकी ( स्त्री रोग विशेषज्ञ) के कर- कमलों से हुआ। उसके बाद बच्चों के द्वारा प्रस्तुत सभी कार्यक्रमों में अभिभावकों ने भी बढ़- चढ़कर हिस्सा लिया एवं बाल मेले में चार चांद लगा दिए।
विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती अंशिमा सिंह के उचित मार्गदर्शन में कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।

विदित हो कि जब से अंशिमा सिंह महोदया ने एस.पी.आर्य डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल का कार्यभार संभाला है, तबसे स्कूल की दिन दूनी – रात चौगुनी तरक्की हो रही है और बच्चों का भी भविष्य स्वर्णिम होता जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments