Sunday, December 22, 2024
Homeकिड्सवैक्सीन लगवाने के लिए बच्चों में दिखा उत्साह

वैक्सीन लगवाने के लिए बच्चों में दिखा उत्साह

सदर अस्पताल के सहयोग से कंचनपुर स्तिथ यूनिटी इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को छात्र-छात्राओं का कोविड-19 वैक्सीनेशन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य स्वर्ण किरण प्रसाद ने बताया कि विद्यालय द्वारा कोविड-19 दिशानिर्देशों का अनुपालन विधिवत रूप से किया गया है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 12 से 14 आयु वर्ग के 100 बच्चों, 15 से 17 आयु वर्ग के 50 एवं पांच शिक्षकों को बूस्टर डोज लगाया गया।

दसवीं कक्षा के छात्र कार्तिक राज का कहना है कि जब बड़ों को वैक्सीन लग रही थी तो हम भी चाह रहे थे कि हमें भी वैक्सीन लगाकर सुरक्षित किया जाए। अब वह दिन आया है तो इसके लिए डर नहीं बल्कि उत्सुकता है।
दसवीं कक्षा के सौरभ कुमार ने कहा कि माता-पिता ने वैक्सीन लगवाने के लिए मना नहीं किया है। उन्होंने वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया है। मन में कोई भय नहीं है।

नवमी कक्षा की श्रेया ने कहा कि हालांकि जब छोटे थे तो सुई लगवाने से डर लगता था, अब बड़े हो रहे हैं तो टीका लगवाने से कोई डर नही हैं। वैसे भी यह टीका कोरोना से हमारी रक्षा करेगा।आठवीं कक्षा के साहिल कुमार का कहना है कि वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित हूं कतार में बैठकर सभी अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं और इस दौरान उत्साहित होकर वैक्सीन लगाने जा रहे हैं।

सातवीं कक्षा की आयनी सिंहा ने कहा कि किसी भी बात का डर मन में नहीं है। बल्कि खुशी है कि हमें भी वैक्सीन लग रही है। दूसरी डोज भी 28 दिन बाद लग जाएगी।वैक्सीनेशन के दौरान ओम प्रकाश, मोहम्मद अज़हर, सुदीप भट्टाचार्य, अभिषेक सिंहा, दीपक कुमार, मनोज सिंहा,पीयूष कुमार मंडल,राणा रंजीत सिंह,नीतू गुप्ता, रीना सिंह, सोनम कुमारी, स्नेहा कुमारी, सुनीता कुमारी, कंचन कुमारी सहित शिक्षणेत्तर सूरज कुमार, शैलेश सिंहा, दिव्या कुमारी, इंद्रजीत आदि कर्मचारियों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments