शहर के पाठक टोली स्थित सक्सेस प्वाइंट में प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान नृत्य संगीत के माध्यम से बच्चों ने एक से बढ़कर एक कला का प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत समाजसेवी डॉ आशुतोष कुमार मानव समाजसेवी संतोष कुमार पार्थ, शिक्षक निलेश आनंद, एवं कोचिंग संचालक राहुल कुमार की मां ने किया, इसके बाद बच्चों की नृत्य कला के बीच में सम्मान समारोह में स्किल टेस्ट में प्रथम शिवानी कुमारी द्वितीय अर्पिता कुमारी तृतीय मोनिका सेन, समेत आरोही कुमारी हर्षिका कुमारी रागिनी कुमारी सौम्या भारती शालू कुमारी प्रियांशी कुमारी सुरभि कुमारी, अंकित कुमार मिस्टी राज, रासोया वर्मा, सुजीत सुमन अंशुमान आर्य ऋतिक राय को पुरस्कृत किया गया ।
इस दौरान सक्सेस पॉइंट के संचालक राहुल कुमार ने कहा कि समय-समय पर बच्चे की प्रतिभा निखारने के साथ-साथ बच्चे को पुरस्कृत किया जाता है ताकि पढ़ने के प्रति उनमे रूचि जगे । गर्मी की छुट्टियों का बच्चे सदुपयोग कर पाएँ इसका भी टिप्स उन्हें दिया गया । इस मौक़े पर संचालक श्री रुस्तम ने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से छात्र छात्राओं के अंदर आत्म विश्वास जगता है . अभिभावको। को चाहिए कि वे अपने बच्चों को भाग लेने के लिए प्रेरित करते रहें । इस दौरान एक से बढ़कर एक नृत्य संगीत की प्रस्तुति से दर्शकों का मन बच्चों ने मोह लिया तथा ख़ूब तालियाँ बटोरी .