रजवां महम्मदपुर विद्यालय के बच्चों को गूंज स्कूल किट देकर प्रोत्साहित किया गया । बच्चे भगवान के रूप है देश का भविष्य है ईनको सुरक्षित रखना हमारा कर्म ही नहीं बल्कि धर्म है। पुरुषोत्तम कुमार। अपने जीवन को सुरक्षित करने का मात्र एक उपाय श्रमदान पुरुषोत्तम कुमार।।
अस्थावां प्रखण्ड अंतर्गत महम्मदपुर रजवां पतासंग परिऔना लोहड़ी ककड़ियां विद्यालय के बच्चों को स्कूल किट देकर विद्यालय आने के लिए प्रोत्साहित किया गया। यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में गूंज के सहयोग से मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी नूरसराय के सचिव पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा गूंज संस्था पटना के अरुण उपाध्याय जी के निर्देश पर सैकड़ों से अधिक बच्चों को गूंज स्कूल किट देकर विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने हेतु यह कार्य किया जा रहा है पुरुषोत्तम कुमार ने बताया कि आज हम सब रोज़ मरा ज़िन्दगी जीने में दो वक्त रोटी के जुगाड़ में लगे हुए रहते हैं लेकिन हम सब अपने बच्चों को विद्यालय आंगनबाड़ी केंद्र भेजने में नजर अंदाज कर रहे हैं जबकि हमारे बच्चे कल का देश राज्य के भविष्य है ईनको सुरक्षित रखना हमारा कर्म ही नहीं बल्कि धर्म भी है।
यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय संस्था गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी के मार्गदर्शन में मानव कल्याण हेतु सामग्री किट देकर हौसला बढ़ाने हेतु बिहार राज्य के कई गांवों में श्रमदान से पुराने वृक्षों को जड़ भराई तालाब साफ सफाई अलंग पगडंडी टुटी हो उसे भी भराई मरम्मत कार्य किया जा रहा है। बच्चों को विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने और श्रमदान प्रेमियों को सी एफ डब्ल्यू किट और बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र स्कूल टू स्कूल किट देकर सम्मानित व प्रोत्साहित किया जाता है।
श्रमदान को बढ़ावा देने और आपसी सहमति प्रेम भाईचारा पुनः स्थापित करने हेतु उचित प्रयास किया जा रहा है अपने पुर्वजों द्वारा बताए गए रास्ते पर बच्चों को चलने का जानकारी दी जा रही है। स्कूल किट में बैग कापी कलम पेंसिल साबुन कंघी नीलकटर डराईग कापी कलर पेंसिल गरामर बुक बैठने के लिए आसान और श्रमदानियों को उत्साहित करने हेतु सामग्री किट में दरी सुजनी सफेदा कम्बल चप्पल साबुन तौलीं पैताबा टोपी स्वेटर कपड़े का सी एफ डब्ल्यू किट देकर सम्मानित किया जा रहा है।
पुरुषोत्तम कुमार ने लोगों से आवाहन किया गया पुर्वजों द्वारा बताए गए रास्ते पर चल कर ही अपने समाज अपने देश राज्य हित में कार्य किया जा सकता है आए समय निकाल कर अपने जीवन को प्रभावित होने से रोकें श्रमदान कर आने वाले पीढ़ी दर पीढ़ी के लिए पर्यावरण संरक्षण कर नेक कार्य में लगे स्वस्थ और सुंदर जीवन व्यतीत कर जन सेवा में लगे।
शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा ने कहा कि बच्चों को स्कूल किट देकर हौसला बढ़ाने में मदद करता गूंज के राज्य प्रमुख शिवजी चतुर्वेदी जी और अरुण उपाध्याय जी के मार्गदर्शन में ग्रामीण क्षेत्रोंके विद्यालय में उपस्थिति बढ़ाने हेतु मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार का कार्य और पहल बहुत ही सराहनीय है में और अपने तमाम विद्यालय के तरफ से हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं जन जन तक गूंज का सहयोग प्राप्त हो यही मेरी इच्छा आशा अभिलाषा है।ईस कार्य में मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के समन्वयक बिक्की कुमार महावत प्रसाद उर्फ धनंजय सिंह वार्ड प्रतिनिधि शिक्षक राकेश बिहारी शर्मा शिक्षक कुमार रवि शिक्षिका कुमारी चंचला सिन्हा विभा कुमारी अनिल कुमार सुनील कुमार शिक्षक के साथ जोगिंदर रविदास राजो दास दिनेश रविदास आलोक कुमार कुमार सुनील रविदास के अलावा दर्जनों लोग शामिल हैं।