Monday, January 13, 2025
Homeअभियानहिलसा में बच्चों ने किया स्वच्छता एवं नशामुक्ति का नारा बुलन्द !

हिलसा में बच्चों ने किया स्वच्छता एवं नशामुक्ति का नारा बुलन्द !

हिलसा में बच्चों ने किया स्वच्छता एवं नशामुक्ति का नारा बुलन्द !समाजसेवी डा. आशुतोष मानव ने दिलाया सामूहिक संकल्प

हिलसा में बच्चों ने किया स्वच्छता एवं नशामुक्ति का नारा बुलन्द !

हिलसा( नालंदा ) स्वच्छता एवं नशामुक्ति के प्रति छात्र छात्राओं समेत आम जन को जागरुक करने के उद्देश्य से नगर परिषद क्षेत्र के मध्य विद्यालय गणपति विगहा में सामूहिक संकल्प सह जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया . सफ़ाई अपनाओ , बीमारी भगाओ , नशामुक्त समाज बनाओ के थीम पर आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के बीच परिचर्चा एवं संकल्प सभा भी हुई . उक्त कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत समाजसेवी सह ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने की . इस दौरान एचएम धनेश प्रसाद , शिक्षिका अमृता भारती , रजनी कुमारी आदि ने न केवल स्वच्छता आधारित प्रेरक संबोधन दिये बल्कि कई गगनभेदी नारे लगाकर विद्यार्थियों को जागरुक किया . इस दौरान प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने पर भी बल दिया . गीला कचरा सूखा कचरा के बारे में विस्तार से लोगों ने बताया . वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि नगर को साफ़ सुथरा तभी बनाया जा सकेगा जब सभी नागरिकों का योगदान मिलेगा. स्वच्छता अभियान में सबको शामिल होने की ज़रूरत है. महात्मा गांधी ने घर एवं आसपास साफ़ सफ़ाई एवं नशामुक्ति के लिए पूरी दुनिया को प्रेरित किया था . उन्होंने स्वच्छ भारत , सुंदर और नशामुक्त भारत का सपना देखा था जिसके लिए कड़ी मेहनत भी की थी. आज बापू के द्वारा छोड़े गए काम को पूरा करने के लिए देश के समस्त नागरिकोंको आगे आना होगा . इस मौक़े पर धनेश प्रसाद, सविता कुमारी, कुमारी गीता सिन्हा, सुशीला कुमारी, सुलोचना देवी , ठाकुर वीरेंद्र सिंह , मनीषा रानी, विनीता कुमारी, रजनी कुमारी, इन्दुशेखर आज़ाद, अमृता भारती समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments