Saturday, December 21, 2024
Homeकिड्सबाल संरक्षण समिति का सिलाव मे BDO एवं CDPO की मौजूदगी मे...

बाल संरक्षण समिति का सिलाव मे BDO एवं CDPO की मौजूदगी मे हुआ गठन। बाल हितैषी समाज का निर्माण हो – समाजसेवी दीपक कुमार

कहा जाता है कि बच्चे किसी भी देश के भविष्य होते है ,लेकिन बाल दासता , बाल व्यापार एवम अन्य बुराइयों के जंजीरों में जकड़ा यह बचपन किसी देश का भविष्य कैसे हो सकता है। सच्चाई यह है कि वो भविष्य से पहले आज है ।हमें उनके बेहतरी के लिए सोचना होगा। समाज के सभी वर्ग के लोगो को आगे आना होगा, तभी बच्चो के जीवन में खुशहाली आएगी। इसी उद्देश्य को लेकर बच्चे की सुरक्षा एवम उनके उचित देखभाल हेतु प्रखंड स्तरीय बाल सुरक्षा समिति का गठन नालंदा जिले के सिलाव प्रखंड मे किया गया। यह बैठक प्रखंड कार्यालय सिलाव के सभागार भवन में किया गया। बैठक कि अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. उदय कुमार ने की जबकि कार्यक्रम संचालन करते हुये सी.डी .पी .ओ, सिलाव श्रीमति कविता कुमारी ने उपस्थित लोगो का स्वागत किया। वही अध्यक्षता करते हुये प्रखंड विकास पदाधिकारी डा. उदय कुमार ने विस्तारपूर्वक प्रखंड स्तरीय बाल सुरक्षा समिति के गठन के बारे मे चर्चा किया। उन्होने अपनी बात रखते हुये बाल संरक्षण पर जोर दिया।मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्री मति कविता कुमारी ने कहा कि इस समिति के गठन से बच्चो के भविष्य मे काफी सुधार होने की संभावना है।उन्होने कहा कि बच्चो से सम्बंधित किसी प्रकार की समस्या हो तो लोग प्रखंड स्तरीय समिति को सुचित करे।

बाल संरक्षण समिति का सिलाव मे BDO एवं CDPO की मौजूदगी मे हुआ गठन। बाल हितैषी समाज का निर्माण हो - समाजसेवी दीपक कुमार  बाल संरक्षण समिति का सिलाव मे BDO एवं CDPO की मौजूदगी मे हुआ गठन। बाल हितैषी समाज का निर्माण हो - समाजसेवी दीपक कुमार
श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी श्री गौतम कुमार ने बाल श्रम से सम्बंधित कानून की जानकारी दी ।कार्यक्रम मे मुख्य रूप से समिति की संरचना और बच्चों सम्बंधित मुद्दे पर चर्चा करते हुए वार्ड से लेकर पंचायत व प्रखण्ड स्तर के बाल सुरक्षा समिति पर सेव द चिल्ड्रेन के जिला समन्वयक श्री रवि कुमार द्वारा विस्तार पुर्वक जानकारी दी गई । उनके द्वारा बाल संरक्षण समिति के उद्देशय, कार्य और संरचना की विस्तृत जानकारी देते हुए बच्चों के मुद्दों और उनको खतरों से निजात दिलाने हेतु विस्तृत चर्चा हुई। वही सद्भावना मंच (भारत )के संस्थापक सह समाजसेवी दीपक कुमार ने लोगो से बाल हितैषी समाज निर्माण की अपील की। बाल अधिकार पर चर्चा करते हुये कहा कि समाज के सभी लोगो का कर्तव्य है कि बाल संरक्षण हेतु आगे आये ।उन्होने विस्तार से बाल संरक्षण पर चर्चा किया। समापन करते हुए प्रखंड बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कविता कुमारी ने उपस्थित सभी लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस मौके पर जिला बाल संरक्षण इकाई के सामाजिक कार्यकर्ता राजीव कुमार , जिला परिषद के माननीय सदस्य, पंचायत समिति के माननीय सदस्य, पंचायत के माननीय मुखिया,एवं सेव द चिल्ड्रेन के प्रखंड समन्वयक राज अंकुश शर्मा आदि उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments