कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की धर्मपत्नी स्वर्गीय मंजू सिन्हा का पुण्यतिथि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए जदयू स्वर्गीय मंजू सिन्हा के मूर्ति पर पुष्पांजलि कर श्रद्धा श्रद्धा सुमन अर्पित किया इस मौके जनता दल यूनाइटेड सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष संदीप कुमार पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बीघा मे अवस्थित स्मृति वाटिका मे स्वः मंजु सिन्हा जी के स्मारक पर फूल माला अर्पित किया गया
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण गाँव मे अधिक लोग नही आऐ पर कल्यानविगहा निवासी राजकिशोर सिंह उफॆ कक्कु जी ने सारी व्यवस्था किऐ और मंदिर मे पुजा करने के बाद सब लोग श्रद्धा सुमन के पुष्प अर्पित किया इस मौके पर अध्यक्ष रविकांत कुमार , वक्ख वोडॆ अध्यक्ष बइशादुल्ला सिंह ,रामप्रवेश सिंह , अंकित ,हरनंदन ,शलेन्द्र सिंह ,रजनीश सहित मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के सेवक सीताराम उपस्थित हुऐ।