मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे अपने पैतृक गांव कल्यानबीघा एवं हरनौत बाजार श्राद्ध कार्यक्रम में हुए शामिल,
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का काफिला आज देर शाम को अपने पैतृक गांव कल्याण विभाग एवं हरनौत बाजार पहुंचे। जहां दोनो जगह श्राद्ध क्रम में शामिल हो कर चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया। और उनके परिजनों से मुलाकात किया। सबसे पहले नीतीश कुमार अपने पैतृक गांव कल्याण बीघा गए उसके बाद वहां से तुरंत हरनौत बाजार के लिए निकल गए ।जहा जीडीएम कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर शंभू नाथ प्रसाद सिन्हा की मां गिरिजा देवी के श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल हुए ।
उसके बाद सीएम का काफिला पटना के लिए रवाना हो गया सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता व्यवस्था किया गया था दर्जनों स्थान पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी इस मौके पर नालंदा जिला अधिकारी शशांक शुभंकर, एसपी अशोक कुमार मिश्रा, नगर आयुक्त रतनजोत सिंह ,एसडीएम अभिषेक पलासिया के साथ-साथ स्थानीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।