रहूई थाना क्षेत्र के हवनपूरा गांव में मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना का लाभ मिला रहूई थाना क्षेत्र के हवनपूरा गांव में रहूई पूर्वी जिला अध्यक्ष प्रतिनिधि विनोद मुखिया एवं समाज सेवी अजय यादव ने महादेव कुमार की पत्नी मौला देवी के परिजनों को मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हज़ार रुपए का चेक दिया। ज्ञात हो कि पिछले दो महीना पहले बिहार शरीफ से हवनपूरा आने के क्रम में महादेव कुमार की पत्नी मौला देवी की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। पीसी को लेकर पारिवारिक लाभ योजना के तहत महादेव को चेक दिया गया। इस अवसर पर विनोद मुखिया ने कहा कि मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना गरीब परिवारों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के तहत मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाती है, ताकि परिवार को आर्थिक संकट का सामना न करना पड़े। महादेव कुमार ने कहा कि सरकार की इस योजना से उन्हें काफी मदद मिलेगी। उन्होंने मुखिया और समाजसेवी को धन्यवाद दिया।
रहूई थाना क्षेत्र के हवनपूरा गांव में मुख्यमंत्री पारिवारिक लाभ योजना
0
0
Next article
RELATED ARTICLES