नालंदा जिला के बड़गांव में छठ घाट का निरीक्षण बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर छठ घाट निरीक्षण के क्रम में प्रशासन के अधिकारियों को दिया निर्देश देते हुए कहा कि छठ महापर्व लोक आस्था का महापर्व है छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना करना ना पड़े यह ध्यान देने वाली बात है सरकार के द्वारा हर संभव मदद पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि छठ घाट की साफ सफाई कराई जा चुकी है घाट की बैरिकेटिंग तथा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने लाइटनिंग चेंजिंग रूम शौचालय बनाने के साथ शुद्ध पेयजल की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है साथ अर्घ के दिन नाव वोट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। श्रद्धालुओं को ठहरने की व्यवस्था कराने का निर्देश दिया है उन्होंने कहा कि सनातन धर्मावलंबियों का महान पर्व चैत्य छठ के अवसर पर बड़गांव सूर्य मंदिर छठ घाट पर आस्था का सैलाब उमड़ता है।
श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की दिक्कत ना हो इस पर विशेष रूप से ध्यान देने को कहा गया है। विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने का निर्देश दिया है छठ व्रतियों को भगवान भास्कर को अरग देने के क्रम में किसी भी प्रकार की समस्याओं का सामना ना करना पड़े। बड़गांव भगवान भास्कर की नगरी रही है दूर-दूर से देश के कोने कोने से यहां लोग अर्घ्य देने के आते हैं भगवान भास्कर उनकी सभी मुरादों को पूरी करते हैं। इस अवसर पर सांसद कौशलेंद्र कुमार अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजीत मुखिया इंद्रजीत कुमार मिंटू पंकज कुमार प्रखंड जदयू अध्यक्ष मुकेश सिंह पिंटू कुमार वर्मा बंटू शर्मा सरयुग सिंह विजय कुमार सिंह राजकुमार मांझी सुधीर सिंह मन्ना कुमार लाल बहादुर राम सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे