Saturday, December 21, 2024
Homeक्राइमचंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के सदस्यों ने तेजाब कांड को लेकर नदहा गांव...

चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के सदस्यों ने तेजाब कांड को लेकर नदहा गांव किया दौरा

नालंदा ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन जिला कमेटी के सदस्यों ने तेजाब कांड को लेकर नदहा गांव का दौरा कर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हर संभव सहायता प्रदान करने का भरोसा जताया ज्ञात हो कि 18 मार्च को विरेश प्रसाद को गांव के ही असामाजिक तत्वों ने एसिड डालकर निर्मम हत्या कर दी जिसके बाद ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है AICYA कमेटी के सदस्यों को पीड़ित परिजनों ने बताया कि हमारे परिवार की हत्या कर दिया गया फिर भी हिलसा पुलिस आरोपी को नहीं बल्कि मृतक के परिजनों को ही परेशान एवं मारपीट किया जा रहा है और पुरुष एवं महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है ग्रामीणों ने बताया कि प्रभारी थाना अध्यक्ष कुणाल चंद्र सिंह हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के वेजाए आरोपी को परोक्ष रूप से मदद पहुंचा रही है उन्होंने कहा कि प्रभारी थाना अध्यक्ष आरोपी के समाज से आते हैंचंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के सदस्यों ने तेजाब कांड को लेकर नदहा गांव किया दौरा

यही कारण है कि आरोपी को संरक्षण दे रहे हैं पुलिस का खौफ ग्रामीणों में शायद देखा जा रहा है दिन के उजालों में भी गलियां सूनी है घरों में ताला लटका हुआ है घर के बाहर बर्तनों एवं जानवरों को छोड़ ग्रामीणों पलायन करने को मजबूर हैं ऑल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन जिला कमेटी के सदस्यों एवं पत्रकारों ने जब हिलसा प्रभारी थाना अध्यक्ष से मुलाकात करने थाना पहुंची तो थाना अध्यक्ष ने उन्हें 30 मिनट इंतजार करने को कहा परंतु घंटों इंतजार के बाद भी कमेटी के सदस्य व पत्रकारों ने से मुलाकात करना भी मुनासिब नहीं समझा और इस प्रकार उन्होंने अपना रुख साफ कर दिया की सरकार द्वारा पुलिस पब्लिक फ्रेंडली को धता बताते हुए आज भी पुलिसिया रौब उनके अंदर कूट-कूट कर भरी हुई है अब चाहे जो भी हो राज्य सरकार एवं पुलिस अधीक्षक नालंदा ऐसे पदाधिकारियों को पुलिस पब्लिक फ्रेंडली के पाठ पढ़ा पाती है या नहीं ?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments