चैत्र शुक्ल प्रतिपदा शनिवार दिनांक 2 April 2022 को चैत्र नवरात्र का प्रारम्भ हो रहा है. शास्त्र में घट स्थापना देवी का आह्वान का समय प्रातः काल में ही करना श्रेष्ठ बताया है. किंतु इस दिन चित्रा एवं वैधरती योग को वर्जित बताया गया है. इस बार चैत्र नवरात्र के दिन वैधरती योग का संयोग प्रातः 8:30 बजे से शुरू होने के कारण घट स्थापना का समय इससे पहले ही शास्त्रोक्त रहेगा. इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा शनिवार को सूर्योदय 6: 21 बजे होगा और मीन लग्न 6:56 बजे तक रहेगा.अतः सूर्योदय 6: 21 से 6:56 बजे तक घट स्थापना कर नवरात्र प्रारम्भ करने का सर्व श्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा. चौघड़ियां के हिसाब से घट स्थापना करने वाले भी वैधरती योग शुरू होने से पहले प्रातः 7:53 से 8:30 बजे तक चौघडियों के पूर्वार्ध में घट स्थापना कर सकते है. नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की जाती है. माना जाता है कि मां दुर्गा जिससे भी प्रसन्न होती हैं, उस पर खास कृपा करती हैं. यूं तो साल भर में चार नवरात्रि आती हैं लेकिन शारदीय और चैत्र नवरात्रि का विशेष महत्व होता है.ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा के 9 स्वरुपों की पूजा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूरी होती है. मां दुर्गा को सुख, समृद्धि और धन की देवी माना जाता है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को चैत्र नवरात्रि का त्योहार मनाया जाएगा. इस दौरान मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान के साथ पूजा की जाती है. इस साल चैत्र नवरात्रि का त्योहार शनिवार, 2 अप्रैल 2022 से शुरू होगा और सोमवार, 11 अप्रैल 2022 को समाप्त होगा. मां दुर्गा को सुख, समृद्धि और धन की देवी माना जाता है.
चैत्र नवरात्र में घट स्थापना का शुभ मुहूर्त
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा शनिवार दिनांक 2 April 2022 को चैत्र नवरात्र का प्रारम्भ हो रहा है. शास्त्र में घट स्थापना देवी का आह्वान का समय प्रातः काल में ही करना श्रेष्ठ बताया है. किंतु इस दिन चित्रा एवं वैधरती योग को वर्जित बताया गया है. इस बार चैत्र नवरात्र के दिन वैधरती योग का संयोग प्रातः 8:30 बजे से शुरू होने के कारण घट स्थापना का समय इससे पहले ही शास्त्रोक्त रहेगा.इस वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा शनिवार को सूर्योदय 6:21 बजे होगा और मीन लग्न 6:56 बजे तक रहेगा. अतः सूर्योदय 6: 21 से 6:56 बजे तक घट स्थापना कर नवरात्र प्रारम्भ करने का सर्व श्रेष्ठ मुहूर्त रहेगा. चौघड़ियां के हिसाब से घट स्थापना करने वाले भी वैधरती योग शुरू होने से पहले प्रातः 7:53 से 8:30 बजे तक चौघडियों के पूर्वार्ध में घट स्थापना कर सकते है. घटस्थापना का अभिजित मुहूर्त 12 बजकर 08 मिनट से 12 बजकर 57 मिनट तक घटस्थापना मुहूर्त प्रतिपदा तिथि पर है.
प्रतिपदा तिथि प्रारम्भ- अप्रैल 01, 2022 को सुबह 11 बजकर 54 मिनट से शुरू
प्रतिपदा तिथि समाप्त- अप्रैल 02, 2022 को सुबह 11 बजकर 58 मिनट तक