Monday, December 23, 2024
Homeकार्यक्रमप्रमाण पत्र दिया गया देशी कोर्स पूरा करने वाले 40 लोगों को...

प्रमाण पत्र दिया गया देशी कोर्स पूरा करने वाले 40 लोगों को |

आत्मा सभागार में चल रहे देशी कोर्स पूरा होने के बाद 40 इनपुट डिलरों को प्रमाण पत्र दिया गया। इस प्रमाण पत्र के सहयोग से जो लोग उर्वरक एवं किटनाशक दुकान के लिए लाईसेंस लेना चाहते हैं या दुकान का लाईसेंस रिनुअल कराना चाहते हैं, उन्हें सहयोग मिलेगा। बुधवार को प्रमाण पत्र देते हुए डीएओ संजय कुमार ने बताया कि उर्वरक या किटनाशक दुकान का लाईसेंस लेने या लाईसेंस रिनुअल के लिए केमेस्ट्री ऑनर्स होना जरूरी है। लेकिन जो लोग पहले से दुकान चलाते आ रहे हैं या जो लोग केमेस्ट्री ऑनर्स नहीं हैं और वे लोग दुकान खोलना चाहते हैं। उनके लिए विभाग द्वारा देशी (डिप्लेमा इन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन सर्विसेज फॉर इनपुट डिलर) कोर्स का प्रावधान तैयार किया गया है। 2019-20 को कोर्स पूरा क लिया गया है। तथा विभागीय परीक्षा में सफल होने वाले 40 इनपुट डिलरों को प्रमाण पत्र दिया गया है। डिलरों को संबोधित करते हुए कहा कि जिस उद्देश्य से यह कोर्स कराया गया है और जो जानकारी दी गई है उसका सही इस्तेमाल करें। ताकि सरकार का और आपलोगों का उद्ेश्य पूरा हो सके। इस मौके पर सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण आनंद कुमार, देशी फैसिलिटेटर सुमन कुमार, बलराम कुमार पाण्डेय, प्रवीण कुमार, अरविंद कुमार आदि लोग उपस्थित थे। आत्मा के प्रभारी परियोजना निदेशक अनील कुमार ने बताया कि इस कोर्स के तहत एक साल के दौरान उर्वरक से संबंधित कई प्रकार की जानकारी दी जाती है। सप्ताह में एक दिन थ्योरिकल एवं 48 सत्र क्षेत्र भ्रमण का होता है। ताकि जो थ्योरी में जानकारी दी गई है उसका प्रैक्टिकल जानकारी भी डिलरों को मिल सके। उन्होंने बताया कि कोर्स के दौरान उर्वरक का प्रयोग, मात्रा, फसल पर पड़ने वाले साकारात्मक एवं नाकारात्मक प्रभाव के बारे में जनकारी दी जाती है। ताकि किसानों को भी इसकी जानकारी दे सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments