केन्द्र व राज्य की टीम ने कंपनी व खुदरा दुकान से किटनाशी दवा का लिया सैम्पल
बिहारशरीफ – किसानों को गुणवक्तापूर्ण कीटनाशी दवा उपलब्ध हो, इसके लिए राज्य स्तर पर केन्द्र व राज्य स्तरीय टीम द्वारा दुकानों में छापेमारी कर सैम्पल लिया जा रहा है। मंगलवार को नालंदा में भी केन्द्र व राज्य सरकार की टीम द्वारा तीन कीटनाशी दवा की कंपनी व 6 खुदरा दुकानों में छापेमारी की गई तथा सैम्पल कलेक्शन किया गया है। दो टीम जांच के लिए अलग-अलग लैब में सैम्पल भेजेगी। अगर सैम्पल में किसी प्रकार की कमी पाई गई तो उनपर कार्रवाई होगी। राज्य टीम के अधिकारी सहायक निदेशक पौधा संरक्षण संतोष कुमार व एसएअो राजगीर राजेश कुमार ने बताया कि जिले में तीन कंपनियंा दवा बना रही है जिसमें कंचनपुर स्थिति कंपनी से सैम्पल लिया गया है। राजगीर व हरनौत में अभी दवा का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। इसके अलावे 6 अलग-अलग खुदरा दुकान से भी सैम्पल लिया गया है। उन्होंने बताया की केन्द्रीय टीम जांच के लिए सीआईएल फरीदाबाद और स्टेट टीम द्वारा लिया गया सैम्पल राज्य प्रयोगशाला पटना भेजा जाएगा। जांच के बाद आने वाले रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। विभाग द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि कृषि से संबंधित जो भी सामान किसानों को उपलब्ध कराया जा रहा है वह गुणवक्तापूर्ण हो।