जो बच्चे कठिनाइयों के कारण पढ़ाई को छोड़ते हैं उन्हें बाबा साहब की जीवनी पढ़नी चाहिए- बिंदु पी कोरियाकोस
आज दिनांक 6 दिसंबर 2023 को केरला पब्लिक स्कूल राजगीर में बाबा साहब के निधन दिवस के अवसर पर 68वां महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्या एवं विद्यालय कोऑर्डिनेटर ने सामूहिक रूप से माल्यार्पण किया तथा इस मौके पर विद्यालय प्राचार्या बिंदु पी कुरियाकोस ने कहा कि जो बच्चे कठिनाइयों के कारण अपनी पढ़ाई को छोड़ देते हैं और कहते हैं कि हम ने मजबूरी बस अपनी पढ़ाई छोड़ दिया है उन लोगों से आग्रह है कि उन्हें बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जीवनी अवश्य पढ़नी चाहिए क्योंकि उनके जैसी कठिनाईयां आज तक के शायद ही इस वर्तमान भारत में किसी छात्र-छात्राओं को देखने को मिली होगी। जो छात्र छुआछूत जैसी घृणित रूढ़िवादी विचारधारा में रहते हुए भी अपनी पढ़ाई को अपने कक्षा के दरवाजे पर से पूरी करने का कार्य किया उससे ज्यादा कठिनाई किसी भी छात्र-छात्राओं को नहीं हो सकती है। वही विद्यालय शिक्षक मंजीत प्रभाकर ने अपने संबोधन में बाबा साहब के बारे में बताते हुए |
यह कहा कि यह एक ऐसी शख्सियत है जो जमीन से लेकर आसमान की बुलंदियों को अपने विद्वता एवं अपने कठोर परिश्रम के कारण छूने का कार्य किया है। आज इस देश में जो गरीब, शोषित, वंचित, दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अपने हकों के लिए लड़ रहे हैं यह लड़ने का अधिकार परम पूजनीय डॉ भीमराव अंबेडकर की देन है। अगर वह शिक्षित होकर इन लोगों के अधिकारों के लिए संविधान में आरक्षण की व्यवस्था नहीं देते तो शायद यह आज भी वैसे ही शोषित और कुचले जाते जैसे आजादी के पहले किया जाता था। इसीलिए हमें बाबा साहब के इस दिन को स्मरण करते हुए यह प्रण लेना चाहिए कि हमें भी इनकी तरह अपने जीवन में खूब पढ़ना चाहिए तथा समाज के उत्थान हेतु कार्य करना चाहिए। इस मौके पर अमित कुमार, अभिषेक कुमार, सूरज कुमार, किस्लय कुमार, निशा रानी, तरन्नुम परवीन, नुसरत प्रवीण, रवीना कुमारी, गुड़िया कुमारी, इंदु प्रकाश चौधरी, निलोफर प्रवीण, सुमन कुमारी, रोमिला दत्त, कल्याणी कुमारी, खुशबू कुमारी, निशु कुमारी, अदिति कुमारी, अनन्या कुमारी के साथ-साथ तकरीबन सैकड़ों छात्र-छात्रा द्वारा पुष्पांजलि कर बाबा साहब को याद किया गया।