Monday, December 23, 2024
Homeअभियानस्वच्छता एवं नशामुक्ति को लेकर गाँव में चला अभियान - डा. मानव

स्वच्छता एवं नशामुक्ति को लेकर गाँव में चला अभियान – डा. मानव

हिलसा ( नालंदा ) स्वच्छता अभियान के साथ साथ नशामुक्ति कार्यक्रम को गति देते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव विभिन्न विद्यालयों में अभियान चला रहे हैं . इसी कड़ी में मंगलवार को मध्य विद्यालय पूना नोनिया विगहा में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी सह ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि बच्चे ही देश के धरोहर हैं . इनमे शुरू से ही साफ़ सफ़ाई की आदत डालनी होगी तभी स्वच्छ और सुंदर भारत का नारा सफलीभूत होगा . उन्होंने कहा कि गाँव घर के आसपास कूड़ा कचरा जमा नहीं होने दें . जहां तहाँ जल जमाव रहने से कई प्रकार की बीमारियाँ पैदा होती हैं

स्वच्छता एवं नशामुक्ति को लेकर गाँव में चला अभियान - डा. मानव  स्वच्छता एवं नशामुक्ति को लेकर गाँव में चला अभियान - डा. मानव

बच्चे अगर चाहें तो अपने अभिभावकों को भी अच्छे कार्यों के लिए प्रेरित कर सकते हैं . डा. मानव ने कहा कि अब कम उम्र के बच्चों में भी नशे की बुरी लत देखी जा रही है . इन बुराइयों से बचना होगा . नशा नाश का जड़ है जो हंसते खेलते परिवार को भी बुरी तरह बर्बाद कर देता है . इस दौरान स्वच्छ भारत के सपने को साकार करने हेतु विद्यार्थियों को आगे आने का अह्वाहन किया गया . मौक़े पर एचएम वीरेंद्र राम, अशोक कुमार, रंजू कुमारी, रेणु कुमारी, श्वेता कुमारी, स्मिता कुमारी, कुमार गौरव, कमलाकर पाठक, प्रीति रंजन उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments