राजगीर मलमास मेला में लगे नाबार्ड के सहयोग से लोक स्वराज्य संघ परवलपुर के द्वारा ग्रामीण उत्पादक बिहार राज्य के विभिन्न राज्यों से आए दस दिवसीय नाबार्ड हाट बाजार में उपलब्ध सामग्री को आज छ दिनों में बिक्री चार लाख अठासी हजार से अधिक रुपए का सामग्री खरीद बिक्री कि गई। लोक स्वराज्य संघ के सचिव सच्दिदानंद सिंह ने बताया कि आज हमारे सभी क्रेता अपने रोजमर्रा ज़िन्दगी में कई जगह नाबार्ड हाट बाजार में अपनी पहचान बनाई है लेकिन शायद हमें जानकारी है कि ईसके पहले कभी भी राजगीर मलमास मेला में नाबार्ड हाट बाजार नहीं लगा था। नाबार्ड के जिला प्रबंधक अमृत बरणबाल जी के प्रयास से राजगीर मलमास मेला में गांव के उद्यमी के लिए बाजार बनाया गया और बिहार राज्य के बिभिनन जिला ग्रामीण क्षेत्रों से जुड़े सभी लोग शामिल हुए हैं। आज सभी स्टोल इनचार्ज में बिक्री से काभी खुश नजर आए। यह कार्य क्रम में कई जगह से आए एक दूसरे से सम्पर्क स्थापित कियानी एक दूसरे का समान प्रदर्शनी देखा और आपसी प्रेम भाईचारा बनाने का बहुत बड़ा मंच नाबार्ड हाट बाजार है।ईस नाबार्ड हाट बाजार में बतीस दूकान है मधुबनी से आदर्श महिला मंडल मालती मिश्रा राटी हैण्डीकराप्ट उषा देवी औरंगाबाद प्रियंका स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान सरोज देवी गया से आकृति क्राफ्ट सेंटर ललिता देवी टेकारी एग्रो प्रोड्यूसर को लिमिटेड प्रकाश कुमार मुन्ना तसर सिल्क उधोग नबादा विशाल कुमार आनंद ज्योति मशरूम उत्पादक खाद्य सुरक्षा समुह हथुआ गोपालगंज का मशरूम लड्डू बिस्कुट बिक्रेता रेखा कुमारी अश्विनी कुमार अनमोल उपहार सेवा फाउंडेशन समस्तीपुर मिथिला लोक चित्रकला के सौम्या सुमन अंग संगोष्ठी दीदी भागलपुर पुनम कुमारी, सभी स्टोल के बिक्रेता ने अपने अपने बिचार रखते हुए कहा कि नित्य प्रति दिन हमें व्यवस्था व्यवस्थापक द्वारा रहने खाने पीने का उचित व्यवस्था समय से किया जा रहा है लगता है कि हम सब एक दूसरे को सहयोग कर रहे हैं महेश कुमार झा जी ने कहा कि हम सब मेले में नाबार्ड के द्वारा किया गया पहल हम जैसे छोटे छोटे उद्यमियों को इतना बड़ा मलमास मेला में लगे अपने प्रोडक्ट का प्रदर्शनी सह बिक्री का कार्य किया गया जो काबिले तारीफ है। मानव सेवा केन्द्र लोहड़ी के सचिव पुरुषोत्तम कुमार ने लोगों को उत्साहित करते हैंहुए कहा कि आप को बढ़ावा देने में सहयोग नाबार्ड के जिला प्रबंधक अमृत बरणबाल जी को बहुत बड़ा योगदान रहा है और आप सभी बिक्रेता भाई बहन जो अपने स्वेच्छा से ईस नाबार्ड हाट बाजार में समान लेकर आया और हमारे क्रेता भाई बहनों को बताया इसके लिए आपको सहृदय से सम्मान देता हुं आप नालंदा जिले अवस्थित मलमास मेला में नाबार्ड हाट बाजार में आया।मंच का संचालन आचार्य सरोज ठाकुर ने कि अध्यक्षता सच्दिदानंद सिंह ने कि सहयोगी बिक्की कुमार रामनाथ सिंह अनिल सिंह के अलावा सैकड़ों लोग मौजूद थे।