नालंदा जिले में भी अपराधियों का मनोबल सातवें आसमान पर है तभी तो अपराधियों दिनदहाड़े पुलिस प्रशासन की गस्ती को धत्ता बताते हुए युवक पर बुलेट सवार बदमाशों ने चाकू से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि पटेल नगर निवासी युवक रविरंजन कुमार शिवपुरी मोहल्ले के छठघाट से अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान भीड़भाड़ वाले इलाके के नाला रोड में बुलेट पर सवार दो हमलावरों ने युवक रविरंजन कुमार के ऊपर चाकुओं से कई बार हमला कर दिया।
इस चाकूबाजी की घटना में युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। युवक के शोर मचाने पर मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने बुलेट सवार बदमाशों को खदेड़ दिया। जिसके कारण बदमाश बुलेट छोड़कर भागने में सफल रहे। स्थानीय लोगों की मदद से जख्मी युवक को बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। फिलहाल लहेरी थानाध्यक्ष सुबोध कुमार के द्वारा जप्त बुलेट के आधार पर कार्रवाई किया जा रहा हैं।