बिहारशरीफ:-बिहारशरीफ के कारगिल चौक स्थित होटल मद्रास मैरेज हॉल में बौद्ध धम्म रथ यात्रा के बैनर तले बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता मिशन जय भीम के प्रदेश अध्यक्ष पंकज पासवान एवं जिला अध्यक्ष जितेंद्र कुशवाहा ने की और संचालन अधिवक्ता अनिल कुमार उर्फ़ अनिल क्रांति ने की बैठक को संबोधित करते हुए डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान प्रदेश अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने संयुक्त रूप से कहा कि बौद्ध धम्म रथ यात्रा का उद्देश्य बहुजनों को जोड़ने का है।
इसका मुख्य उद्देश्य जात छोड़ो समाज जोड़ो पर आधारित रहेगा अनुसूचित जाति, जनजाति,अति पिछड़ा वर्ग के लोगों तक बौद्ध धम्म के संदेशों को पहुंचाने का है और पुन: घर वापसी का है। यह बौद्ध धम्म रथ यात्रा गौतम बुद्ध के ज्ञान स्थली बोधगया से 12 मार्च 2023 को हरी झंडी दिखाकर निकाली जाएगी और बिहार के राजधानी पटना में गौतम बुद्ध पूर्णिमा दिवस पर 5 मई 2023 को समापन किया जाएगा दूरदराज के लोगों के लिए 11 मार्च 2023 को ज्ञान की धरती बोधगया पहुंचने का है, उनके लिए खाने, ठहरने का व्यवस्था किया गया है।
बैठक में प्रखंड अध्यक्ष का चुनाव किया गया अंत में उपस्थित लोगों ने एक स्वर से कहा कि इस बौद्ध धर्म रथ यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आव्हान किए।इस मौके पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर संघर्ष विचार मंच के जिला महासचिव महेंद्र प्रसाद अनार्य धीरेंद्र कुमार संपत कुमार अधिवक्ता आशुतोष कुमार मुखर्जी कमलेश कुमार कमल केदार प्रसाद सोनू कुमार दूरी पासवान हरिहरनाथ मुन्ना पासवान आदि लोग उपस्थित थे।