पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के द्वारा हजारी नोटिफिकेशन के अनुसार कल 16 फरवरी शुक्रवार से हरनौत स्टेशन पर बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो जाएगा। जदयू प्रखंड अध्यक्ष रवि एकांत कुमार ने गुरुवार को बताया कि राजगीर से चलकर सारनाथ को जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का 18 16 फरवरी रात 11:19 में हरनौत स्टेशन पर होगा यहां पर 2 मिनट ट्रेन रुकेगी और 11:21 में खुल जाएगी जबकि 17 फरवरी से सुबह 4:24 पर सारनाथ आने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस रुकेगी। और 4:26 में खुल जाएगी ट्रेन के यहां पर ठहराव से जहानाबाद, गया जाने वाली यात्रियों को सहूलियत होगी।
हरनौत स्टेशन पर 16 फरवरी से बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस का होगा ठहराव,जदयू प्रखंड अध्यक्ष ने दी जानकारी
0
0
RELATED ARTICLES