Monday, December 23, 2024
Homeघटनासंपति विवाद में अपने ही रिस्तेदारो के साथ बेरहमी से मारपीट

संपति विवाद में अपने ही रिस्तेदारो के साथ बेरहमी से मारपीट

सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के मोगलकुआँ में संपति विवाद में अपने ही रिस्तेदारो के द्वारा एमडी मुमताज अली के साथ बेरहमी से मारपीट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के सम्बंध में जख्मी एमडी मुमताज अली ने कहा कि उनके अपने ही रिस्तेदार आफताब आलम,मिट्ठू आलम,परवेज आलम,सकीला बानो,आदिल अली समेत एक दर्जन लोगों ने लाठी डंडे,लोहे की रॉड से बेरहमी से पिटाई कर दी।जिससे मुमताज अली गंभीर रूप से जख्मी हो गए।गंभीर हालत में स्थानीय लोगो के द्वारा बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां से चिकित्सको ने गंभीर हालत में विम्स रेफर कर दिया ।दोस्तो ने विम्स की जगह निजी क्लिनिक में एमडी मुमताज अली को भर्ती कराया गया।इस मारपीट में एक हाथ पैर और एक अंगुली टूट चुकी है।जख्मी ने बताया कि वह कपड़ा व्यवसायी है और उसकी सोहसराय में अपनी दुकान है।रिस्तेदारो के द्वारा संपति हड़पने को लेकर दो सालों से प्रताड़ित कर रहे है।इतना ही नही रिस्तेदारो के द्वारा निजी क्लिनिक में जाकर केस करने पर मरीज को जान से मारने की धमकी दी है। फिलहाल चिकित्सको की देखरेख में जख्मी का इलाज चल रहा है।वही इस मामले को लेकर बिहार शरीफ कोर्ट में परिवारवाद दायर किया गया है।  केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौवे पहुँचे परवलपुर प्रखण्ड।तीन दिवसीय मां ज्ञान महायज्ञ धार्मिक कार्यक्रम में किया शिरकत।ऋषिकेश सम्वाददाता नालंदा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments