प्रख्यात विचारक व युवाओ के दिलो में देश प्रेम, भाईचारा, शांति के सन्देश के वाहक डॉ एस0 एन0 सुब्बाराव जिसे युवा भाई जी के नाम से जानते है कि दूसरी पुण्यतिथि पर, बिहार राज्य के 25 जिलों के यात्रा पर निकले देश के कई राज्यो से आये साईकिल यात्रियो के शानदार स्वागत हेतु जिले के कई संगठनों ने तैयारी पूरी कर ली है। यात्रा संचालन समिती के राज्य सदस्य कुमुद रंजन सिंह व रोहित कुमार ने बताया कि नालंदा जिले में 17 तारीख को साईकिल यात्रियों का दल सरमेरा के रास्ते प्रवेश करेगा, एवं रात्रि विश्राम बरबीघा में किया जाएगा। 18 अक्टूबर को ज्ञान की भूमि नालन्दा प्रवेश करने पर यात्रा में शामिल शांतिदूतों का स्वागत रोहित कुमार व कुमुद रंजन सिंह के नेतृत्व में बून पब्लिक स्कूल विजयनगरम, अम्बा बिगहा मोड़ द्वारा फूल माला व स्वागत गीत द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर बच्चों द्वारा अतिथि देवो भवः परंपरा के तहत पधारे यात्रियों का आरती व तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा। वहां से आगे बढ़ने पर यात्रा का जोरदार स्वागत अस्थावां, व बिहारशरीफ में किया जाएगा। पूरी यात्रा में भाई जी का प्यारा गीत नौजवान आओ रे, हमारा प्यारा हिन्दुस्तान, जय जगत पुकारे जा पर साइकिल यात्री भाई जी के संदेशों को फैलाते चलेंगे। बीच बीच मे पड़ने वाले स्कूलों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भाई जी के विचारों का प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस दिन सर्वधर्म प्रार्थना व सांस्कृतिक कार्यक्रम नगर पंचायत नालन्दा के सार्वजनिक स्थल पर नगर पंचायत नालन्दा के ब्रांड एम्बेसडर व लोकगायक भैया अजित के नेतृत्व में किया जाएगा। स्नातक अधिकार मंच के संयोजक दिलीप कुमार ने भाई जी के कैम्प को याद करते बताया कि भाई जी कैम्पों में योगा, श्रम संस्कार, ध्वज वन्दन, भाषा का क्लास व सांस्कृतिक संध्या काफी प्रेरणादायी है और हरेक युवाओं को ऐसी कैम्प करनी चाहिए।
साईकिल यात्री दल में 15 अलग अलग राज्यो के कई साथी भाग ले रहे है। नालंदा में सृजन नालन्दा, मगध समाज कल्याण प्रतिष्ठान, रघुनन्दन सेवा सदन चोरसुआ, स्नातक अधिकार मंच, सृष्टि युवा सेवा संस्थान, बून पब्लिक स्कूल सहित कई सामाजिक संगठनों के सम्मलित प्रयास से यात्रियो का विभिन्न तरीकों से स्वागत किया जाएगा। विदित हो की सद्भावना, भाषाई एकता, धार्मिक एकता, पंथनिरपेक्षता के मधुर गीतों तथा निश्छल प्रेम से असंख्य लोगों के हृदय में वास करने वाले भाईजी डॉ. एस एन सुब्बाराब का जीवन विनोवा भावे, जेपी व् गांधी विचार के प्रचार -प्रसार, राष्ट्रप्रेम, सद्भावना एवं शांति के लिए समर्पित था। सात दशक से भी ज्यादा समय तक सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय रहने वाले भाई जी अपने जमाने के एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे जो जीवन पर्यंत युवाओं के प्रेरणा के स्रोत रहे। भाई जी कैम्प के माध्यम से लाखों युवाओं को देश की मुख्य धारा से जोड़कर भारत माता को स्वस्थ्य बनाने की शपथ दिला चुके हैं। उन्होनें चम्बल घाटी के 650 से अधिक खूंखार डाकुओं को हृदय परिवर्तन कर राष्ट्र निर्माण, रचनात्मक कार्य एवं सामाजिक सरोकार से जोड़ने का कार्य किये हैं। देश जब जब विकट समस्या से गुजर है भाई जी ने सरकार के साथ कंधा से कंधा मिलाकर कार्य किया है और शांति स्थापित की है, चाहे गोधरा दंगा हो , भागलपुर का दंगा हो या उत्तराखंड का भूकंप, कंधमाल की हिंसा हो अथवा मुंबई का आतंकी हमला सब जगह भाई जी अपने युवा टोली के साथ शांति, मैत्री एवं सद्भावना का संदेश लेकर हाजिर रहे।
भाई जी की द्वितीय पुण्य स्मृति में भितिहरवा गांधी आश्रम से गांधी जयंती के मौके पर भाई जी साइकिल संदेश यात्रा प्रारंभ हुई जो राज्य के 25 जिलों का भ्रमण कर भाई जी के विचारो और सद्भावना का संन्देश देते हुए यात्रा, 24 अक्टूबर को पटना पहुचेगी, जहां 27 अक्टूबर को भाई जी की पुण्यतिथि पर पटना में आयोजित कैम्प में यह यात्रा समाप्त होगी।
राष्ट्रीय युवा योजना नई दिल्ली के निर्देशन में 24 से 28 अक्टूबर तक कमला नेहरू शिशु विहार में आयोजित शांति सद्भावना कैम्प राज्य समन्वयक सुनील सेवक व नीरज कुमार के नेतृत्व में आयोजित होगी। इस कैम्प में देश के सभी राज्यों से तकरीबन 300 प्रतिभागियों के भाग लेने की संभावना है। 27 अक्टूबर को भाई जी की दूसरी पुण्यतिथि के अवसर भाई जी के चाहने वाले हजारों लोग भाई जी को कैम्प में बैठकर उनके विचारों को प्रचारित प्रसारित करने की शपथ लेंगे। इस कैम्प में शामिल सभी वरीय साथी भविष्य की योजनाओं पर चिंतन मनन करते हुए कार्ययोजना बनाकर उसे कार्यान्वित करेंगें।