ब्रांड एंबेसडर लोक गायक भैया अजीत हुए सम्मानित
बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन कदमकुआं, पटना के सभागार में श्रीमद् फाउंडेशन की 9वां वार्षिकोत्सव के अवसर पर “श्रीमद् सम्मान – 2024 ” सम्मान समारोह का आयोजन किया गया l श्रीमद् फाउंडेशन हर वर्ष अपने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विशेष क्षेत्र में समाज को नई दिशा दे रहे विशिष्ट गणमान्य जनों को सम्मानित करती हैl श्रीमद् फाउंडेशन की 9वां वार्षिकोत्सव के अवसर पर श्रीमद् सम्मान – 2024 से नवाजे गए विभूतियों मे आध्यात्मिक चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए श्रीमती प्रियंका शर्मा,अनोखा विवाह सामाजिक कार्य के क्षेत्र मे योगदान के लिए कुमारी वैष्णवी, वैकल्पिक चिकित्सा के क्षेत्र में योगदान देने के लिए श्रीमती उषा ओझा ज्योतिषाचार्य,युवा चेतना के लिए रोहित कुमार सिंह, सामाजिक कार्य क्षेत्र में योगदान देने के लिए गुरमीत सिंह, मधुबनी पेंटिंग कला के क्षेत्र मे योगदान देने के लिए ममता भारती तथा विगत कई वर्षों से जन चेतना का कार्य कर रहे नगर पंचायत सिलाव, पावापुरी, नालंदा एवं नगर परिषद राजगीर के ब्रांड एंबेसडर लोग गायक भैया अजीत को अनवरत सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए यह सम्मान दिया गया है बताते चले कि भैया अजीत दहेज प्रथा, बाल विवाह, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता अभियान के साथ-साथ मतदाताओं को जागरूक हर गली चौराहा, विद्यालय, महाविद्यालय, विश्वविद्यालय मे अपनी गायकी के माध्यम से लोगों में जागरूक कर रहे हैं भैया अजीत सन 1999 से 2023 तक 9778 गांव मे जन चेतना का कार्य कर चुके हैं l
वर्तमान में यह नगर पंचायत नालंदा, सिलाव, पावापुरी एवं राजगीर के ब्रांड एंबेसडर के रूप में कार्य कर रहे हैंl उनके अथक प्रयास और कड़ी मेहनत कुछ देखते हुए कई राष्ट्रीय एवं राजकीय स्तर पर सम्मानित किया जा चुका हैं l भैया अजीत द्वारा स्वरचित गीतों को बिहार सरकार के द्वारा कर्पूरी रथ ( श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार ) ,स्वावलंबन रथ (महिला विकास निगम, बिहार सरकार), ग्राम गौरव रथ यात्रा (लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार सरकार), स्वास्थ्य चेतना रथ (स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार) एवं स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कचरा प्रबंधन पर आधारित गीतों को माननीय मुख्यमंत्री के द्वारा जारी किया गया l सम्मान को मिलने से क्षेत्र में खुशी का लहर है वही बधाई देने में सृजन के महासचिव पृथ्वीराज, संयोजका निशा कुमारी, निर्मला उर्फ संगो जी,अजीत कुमार, अर्जुन सर, विजय कुमार, जितेंद्र कुमार, अरविंद कुमार, सूरज कुमार, सुनील कुमार, गोपाल भदानी, मुन्ना कुमार आदि लोगों का ताता लगा हुआ है l