Sunday, July 6, 2025
No menu items!
No menu items!
HomeSample Page

Sample Page Title

ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के बिहार झारखंड राज्य प्रभारी धर्म प्रकाश रुद्र को ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा सम्मानित किया गया। बताते चलें कि नालन्दा के हिलसा भगवानपुर स्थित ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्थान के द्वारा ब्रह्मा भोग का आयोजन किया गया इस मौके पर बीके अर्चना दीदी ने ब्रह्मा बाबा के विषय में लोगों को जानकारी देते हुए मेडिटेशन करवाया तथा हम अपने आप को कैसे पहचाने इसके विषय में चर्चा करते हुए परिवर्तन की परिभाषा वर्णन किया।

साथ ही इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में आये ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन के बिहार झारखंड प्रभारी वरिष्ठ पत्रकार धर्म प्रकाश रूद्र को बीके अर्चना कुमारी ने तिलक लगाकर तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। साथ ही ईश्वरीय विश्वविद्यालय के कई मार्गदर्शन वाले सामग्री संस्था के लोगों द्वारा श्री रुद्र को प्रदान की गई ।

ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने किया धर्म प्रकाश रुद्र को सम्मानित  ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय ने किया धर्म प्रकाश रुद्र को सम्मानित

इस मौके पर ब्रह्माकुमारीज की संचालिका बीके अर्चना ने कहा कि

ब्रह्मा कुमारिज का मुख्य उदेश्य राजयोग एवं आद्यात्मिक ज्ञान के आधार पर शांति स्थापित करना है । ब्रह्मा कुमारिज राजयोग (medition) एवं आध्यात्मिक ज्ञान से सिखाती हैं स्वस्थ जीवन जीने कला ,तनावमुक्त जीवन,मानसिक शांति ,ख़ुशनुमा जीवन , मूल शिक्षण एवं चरित्र निर्माण ,सम्पूर्ण व्यक्तिव विकास ,सकारात्मक चिंतन की कला ,संबंधो में मधुरता, स्व प्रंबधन एवं स्व सशक्तिकरण सिखाती है ..

साथ ही उन्होंने एक युवा का भी जिक्र किया जो जीवन से हार कर डिप्रेशन का शिकार हुआ और अपने जीवन लीला को समाप्त करने के लिए आत्महत्या जैसे कदम उठाने की सोच रहा था उसने पत्र लिखकर इसकी सूचना अपने घरवालों को दी वह मर जाएगा यह सोचकर उसके घर वाले भी बहुत ज्यादा चिंतित हुए और इसी बीच यह खबर ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की संचालिका बीके अर्चना और उनके साथ काम कर रहे लोगों तक पहुँची

वो बताती हैं –

अचानक जब सभी लोग उनके घर पहुँके, ब्रह्मा कुमारिज के लोगों से मिला उस युवा को मार्गदर्शन मिला फिर वह डिप्रेशन मुक्त हुआ और वह फिर से खुशहाल जीवन जी रहा है

सुसाइड करने की कोशिश में यह था कारण –

उन्होंने जीवन का उदेश्य रखा था किसी उच्च पद पर जाना और अधिक सुख सुविधाओं की कामना ,तो आज की कॉम्पटीशन
क्षेत्र में नहीं मिली सफलता तो चले गए डिप्रेशन में
ऐसे ही कई लोगों ने अपने अपने जीवन में हुए बदलाव के बारे में लोगों के बीच इस कार्यक्रम में साझा किया।
इस मौके पर बीके शशी,बिके पिंटू,बिके रॉकी सहित कई गण्यमान्य लोगों की उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments