नालंदा में 1 जून को लोकसभा का चुनाव होना है इसको लेकर बहुत सारी संस्थाएं मतदाता जागरूकता रैली एवं दो-दूर जाकर मतदाता को मतदान के प्रति जागरूक कर रहे हैं इसी परिपेक्ष में बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा के द्वारा 26 तारीख के अगले सुबह 6:00 बजे श्रम कल्याण मैदान से एक मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया जिसमें जिले भर के फोटोग्राफर वीडियोग्राफर एवं स्टूडियो के मालिक भी शामिल थे सबों के हाथ में शक्ति थी जिस पर वोटर को वोट देने के लिए जागरूक करने के स्लोगन लिखे हुए थे उन स्लोगनों में लिखा हुआ था,वोट डालने जाना है अपना फर्ज निभाना है, पहले मतदान फिर जलपान, चाहे न हो या नारी मतदान है सबकी जिम्मेवारी, छोड़ो अपने सारे काम पहले चलो करें मतदान, घर-घर में संदेश दो वोट दो वोट दो, लोकतंत्र हो तभी महान सब करें जहां मतदान, वोट हैहमारा है अधिकार कभी ना करें इसे बेकार, इसी तरह के इस लोगों से बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा के फोटोग्राफरों ने तहे दिल से नालंदा जिले के मतदाताओं को जागरूक करने का काम किया है यह रैली हॉस्पिटल मोड़ स्थित श्रम कल्याण से निकलकर सद्भावना मार्ग होते हुए भराव पर गांधी मैदान पल पर कंधक पर कॉलेज मोड नई सराय अंबर के चिल्ड्रन पार्क में जाकर समाप्त हुआ करीब 5 किलोमीटर की इस रैली में बिहार के सारे मतदाताओं को जागरूक करने का काम फोटोग्राफरों ने बड़े ही तन मन से किया फोटोग्राफरों ने कहा कि हमारे जिले के मतदान प्रतिशत में गिरावट रहने के कारण हम लोगों ने इस तरह के जागरूक करने का काम किया है ताकि यहां के लोग वोट डालने में कोटाई ना करें इस मौके पर जिले के फोटोग्राफर के अलावा बिहार फोटोग्राफर एसोसिएशन नालंदा के सारे पदाधिकारी मौजूद थे
बी पि ए नालंदा के फोटोग्राफरों ने रैली निकालकर देशभक्ति की दिया मिशाल
0
0
RELATED ARTICLES