नालंदा-हिलसा ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए वोटरों को जागरुक करने के उद्देश्य से समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने गुरुवार को इन्दौत पंचायत में अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से संवाद स्थापित करते हुए कई मतदाता जागरुकता कार्यक्रम को भी सम्बोधित किया. ग्रामीणों से कहा कि इस बार वैसे नेक दिल इंसान को ही अपना प्रतिनिधि बनाएँ जो सुख – दुःख में हमेशा गाँव वासियों के साथ खड़ा रहते हैं. लोगों को सम्बोधित करते हुए डा. मानव ने कहा कि गाँव का सच्चा विकास तभी होगा जब सब लोग जात – पाँत , भाई भतीजाबाद, लोभ – लालच से ऊपर उठकर अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. ग़लती से भी अयोग्य एवं ग़लत छवि वाले उम्मीदवार का चयन अगर हो गया तो पूरे पाँच साल पछताने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा. नशा सेवन करने वाले उम्मीदवार का पूरी तरह बहिष्कार करने की अपील की. उन्होंने युवा वोटरों एवं महिलाओं से निर्णायक भूमिका निभाने का आह्वान किया
अंत में सभी ग्रामीणों ने सामूहिक संकल्प लिया कि वे पंचायत चुनाव में स्वच्छ छवि वाले उम्मीदवार को ही अपना क़ीमती वोट देंगे तथा लोक तंत्र को धारदार बनाएँगे. मौक़े पर मुन्नी कुमारी , चिंता देवी, अंजली सिन्हा, सावित्री देवी, मुन्ना कुमार, जानकी देवी, रेखा कुमारी, रमेश कुमार, आशीष विद्यार्थी, सुरुचि कुमारी समेत दर्जनों जीविका दीदियाँ एवं ग्रामीण मतदाता उपस्थित थे.