Saturday, December 21, 2024
Homeपॉलिटिक्सकेन्द्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार दोनों गरीब विरोधी...

केन्द्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार दोनों गरीब विरोधी हैं -पाल बिहारी लाल

ठेलाफुटपाथ वेंडर्स यूनियन के* *महासचिव* पाल बिहारीलाल,* *सचिव रामदेव चौधरी, अध्यक्षकिशोर साव ने एक* संयुक्त बयान जारी कर राजगीर में फुटपाथी दुकानदारों पर दमन करने से * बाज आने कहा है। * केन्द्र की मोदी सरकार और बिहार की नीतीश सरकार दोनों गरीब विरोधी हैं। कारपोरेट- परस्ती इनके खून में है। रोजगार खत्म करने के अलावा और कुछ नहीं करते। गरीब-भूमिहीन थोड़ी पूंजी लगाकर छोटा-मोटा व्यवसाय कर अपना और अपने परिवार का भरण-पोषण करने की कोशिश कर रहे होते हैं तो ये पूंजीपतियों के पक्षधर गरीबों को उजाड़ने में जुट जाते हैं।स्ट्रीट वेंडरों के लिए बने कानून का ऐसी स्थिति में कुछ अता-पता नहीं चलता। फुटपाथ वेंडर्स यूनियन के नेताओं ने प्रशासन से मांग की कि जिले भर के सभी स्ट्रीट वेंडरों को सर्वे कर परिचय पत्र दिया जाए, उनके लिए वेंडिंग जोन एवं सस्ता कर्ज दिया जाए। राजगीर में उजाडे़ गए सभी फुटपाथी दुकानदारों को क्षति पूर्ति दिया जाए ।उनपर किसी तरह का मुकदमा नहीं चलाया जाए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments