बिहारशरीफ के अस्पताल चौराहा पर इजरायल द्वारा फिलिस्तीन पर जारी नरसंहार के विरुद्ध बम दलों ने एक देशव्यापी विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम पूरे देश के अंदर 7 से 10 नवंबर 2023 तक चलेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव राज किशोर प्रसाद ने बताया कि इजरायल द्वारा जो फिलिस्तीन पर युद्ध के नियमों के विपरीत नरसंहार कर रहा है इसकी चारों तरफ निंदा हो रही है और हम पूरे देश के अंदर इस तरह के कार्यक्रम चलाकर, सभी नेताओं के द्वारा हम इसकी निंदा करते हैं,
अमेरिका की नीतियों की निंदा करते हैं साथी जो भी देश इजराइल को साथ देकर फिलिस्तीन पर हमले के सहायक हैं उन तमाम देशों की हम निंदा करते हैं तथा मानवाधिकार आयोग से विश्व व्यापी जन संगठन से हम मांग करते हैं कि इस युद्ध को तत्काल रोका जाए और फिलिस्तीन पर हमला बंद किया जाय वहां बच्चों महिलाओं पर जो हमले हो रहे हैं सिविल इलाके में भी जो बमबारी हो रही है इसको अभिलंब रोका जाना चाहिए अन्यथा हम लोग लगातार इस संघर्ष को तेज करते रहेंगे। इस कार्यक्रम में पाल बिहारी लाल सीपीएम के तस्लीमुद्दीन महेंद्र प्रसाद दुखी रविदास शिव शंकर प्रसाद जाहिद अंसारी मकसूदन शर्मा गिरिजा देवी आदि दर्जनों लोग शामिल थे।
इस कार्यक्रम में भाग लेते हुए अपने साथियों के साथ फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने बताया कि हम और हमारे तमाम साथी फिलिस्तीन के साथ हैं और उनके साथ जितने भी संघर्ष की आवश्यकता होगी हम लोग इस मोड़ पर कामयाब होंगे।
इन लोगों ने नारा लगाया अमेरिकी इसराइल गठजोड़ मुर्दाबाद फिलिस्तीन मुक्ति संघर्ष मोर्चा जिंदाबाद जो वार्डन मुर्दाबाद फिलिस्तीन पर हमला बंद करो।