प्रतिक प्रभकार की रिपोर्टर – नालंदा जिले के भागन बीघा थाना क्षेत्र के ब्रेकर के पास अज्ञात बोलेरो ने मोटरसाइकिल सवार मां बेटे को ठोकर मार दिया। जिसमें मां की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि पुत्र बुरी तरह से जख्मी हो गया है जिसे बेहतर इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेजा गया है। परिजन ने बताया कि पटना जिला के भदौर थाना के लालपुर गांव निवासी कुंती देवी और उनका पुत्र रामू पासवान अपने बहनोई के श्रद्धा कार्यक्रम में शिरकत करने को लेकर पटना से नूरसराय मोटरसाइकिल पर सवार होकर आ रहे थे। इसी बीच भागन बीघा फोरलेन पर अज्ञात बोलेरो ने एक मोटरसाइकिल को ठोकर मारकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही भागन बीघा पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच में पूरी तरह से जुट गया है।