इस वक्त की बड़ी ख़बर बिहारशरीफ से आ रही है जहां कमारुद्दीनगंज स्थित ग्लोब बैटरी दूकान के कर्मचारी मोहमद इनाम को दिन दहाड़े अपराधियों ने सीने में गोली मार की हत्या। दूकान संचालक द्वारा उसे सदर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक लहेरी थाना पुलीस और सदर डीएसपी शिब्ली नोमानी पहुंच कर मामले की जांच में जुट गईं हैं। आपको बता दूं कि शहर में लगातार आज तीसरे दिन इस तरह की हत्या का मामला सामने आ रहा है। लगातार गोलीबारी से गूंज रहा है नालंदा और जिला प्रशासन सो रही है और शहर में लगातार हत्याएं हो रहि है।
नालंदा में जारी है खूनी खेल, सीने में गोली मारकर हुई अधेड़ की हत्या।
0
297
RELATED ARTICLES