आज स्थानीय रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ द्वारा TATA AIA लाइफ insurance रामचंद्रपुर स्थित कार्यालय में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया , क्लब के अध्यक्ष संजीव कुमार सिन्हा , एवं सचिव डॉ० आशुतोष कुमार ने बताया कि रोटरी क्लब निरंतर जनहित में स्वास्थ्य जाँच कार्यक्रम करता हैं , प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ० अजय कुमार पैथो एवं संजीव कुमार बब्लूने बताया कि TATA AIA के 23वाँ स्थापना दिवस के अवसर पर नालन्दा ब्लड सेन्टर के सहयोग से ये कैम्प लगाया गया हैं , इसमें रोटरी क्लब के पूर्वाध्यक्ष भारत भूषण सिंह , शोभा रानी सहित अनेक रोटरी सदस्य उपस्थित रहें शाखा प्रबंधक गौरव कुमार जी ने रोटरी के इस कार्यक्रम के प्रसंशा की । इस अवसर पे राजीव कुमार , कृष्णा प्रसाद ने ब्लड डोनेट करके अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
रोटरी क्लब ऑफ बिहारशरीफ द्वारा ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया
0
0
RELATED ARTICLES