लायंस क्लब ऑफ नालंदा के द्वारा रेड क्रॉस ब्लड बैंक सदर अस्पताल बिहारशरीफ में रक्तदान शिविर लगाया गया इस अवसर पर 11 लोगों ने ब्लड डोनेट किया रिशभ रंजन, राज कमल प्रसाद, राजेश कुमार, सुशील कुमार, शशी राज, दिवाकर कुमार सिंह, विकी कुमार, मनीष कुमार गुप्ता सनी दयाल, निशांत कुमार, सुरज कुमार क्लब के मेंबर के साथ ही बाहर के लोगों ने भी अपना रक्तदान किया।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष रवि किशोर बरनवाल ने कहा कि हर व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान करना चाहिए क्योंकि इससे बड़ा कोई दान नहीं होता है और रक्तदान करने से पुराना ब्लड निकल कर नया ब्लड शरीर में एक नई ऊर्जा के साथ कार्य करता है। इस अवसर पर लायंस क्लब के सचिव डॉ अभिषेक कुमार, इस कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन राजकमल प्रसाद, सदस्य मनीष कुमार गुप्ता, सनी दयाल, दिवाकर सिंह , सुशील कुमार बॉबी आदि लोग उपस्थित थे।