Tuesday, December 24, 2024
Homeब्रेकिंग न्यूज़प्रखंड स्तरीय पोषण परामर्श डेस्क का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी

प्रखंड स्तरीय पोषण परामर्श डेस्क का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी

आज दिनांक 13.09.2021 को प्रखंड स्तरीय पोषण परामर्श डेस्क का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी नालंदा श्रीमती रीना कुमारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अरविन्द कुमार द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय अस्थावां में किया गया।इस मौके पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी श्रीमती रीना कुमारी द्वारा सेविकाओ को संबोधित करते हुए बताया कि सेविकाओ को अपने क्षत्रे में अतिकुपोषित बच्चों को पहचान कर NRC भेजे एवं उस बच्चे की काउंसलिंग लगातार करें ताकी बच्चे की स्थिति में सुधार हो सके। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी श्रीमती पूजा किरण द्वारा बताया गया कि पोषण परामर्श डेस्क सितम्बर माह तक लगा रहेगा । इसके माध्यम से पोषण माह के विभिन्न थीम पर परामर्श एवं पोषण संबंधित जानकारी दी जाएगी।पोषण माह इस वर्ष ” कुपोषण छोड़ पोषण की ओर ,

प्रखंड स्तरीय पोषण परामर्श डेस्क का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी  प्रखंड स्तरीय पोषण परामर्श डेस्क का उद्घाटन जिला प्रोग्राम पदाधिकारी

थामे क्षेत्रीय भोजन की डोर ” की थीम पर पूरे सितम्बर माह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा । आकर्षण रंगोली के माध्यम से इस माह के चारों थीमों SAM बच्चों की पहचान ,योगाभ्यास ,पौष्टिक आहार एवं एनीमिया से मुक्ति को दर्शाया गया है। इस अभियान के तहत प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर प्रभात फेरी ,रैली ,पोस्टर , बैनर , दिवाल लेखन के माध्यम सर आमजनों को पोषण संबंधित जागरूक किया जा रहा है। गतिविधियों के सफल संचालन हेतू सभी विभाग यथा शिक्षा, पंचायती राज हेल्थ ,जीविका ,PHED ,कल्याण ,आदि से सहयोग लिया जा रहा है। इस मौके पर PMMVY के जिला समन्वयक राजीव कुमार ,महिला पर्यवेक्षिका सरिता ज्योति,लेखपाल चंदन ,एवं मालती पंचायत के सेविकाएं उपस्थित है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments