स्थानीय रामचंद्रपुर मछली मंडी के समीप आनंद मार्ग में इनर व्हील क्लब बिहार शरीफ के द्धारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई कर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया एवम जरूरतमंद लोगों के बीच ब्लीचिंग पाउडर का वितरण किया गया। आस पास गलियों में स्वच्छता के संदर्व में जागरूकता फैलाने का कार्य किया गया।इस मौके पर क्लब अध्यक्ष मंजू प्रकाश व सचिव रश्मि दास ने लोगों से कहा की भारत साफ_सफाई और स्वच्छता की एक निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है जिससे जन स्वच्छता, व्यक्तिगत स्वच्छता और पर्यावरण स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध रहे। महात्मा गांधी ने स्वच्छ भारत का सपना देखें थे जिसके लिए भारत के सभी नागरिक एक साथ मिलकर देश को स्वच्छ बनाने का कार्य करना हैं और लोगों में जागरूकता लाना है।
कार्यक्रम के परियोजना चैयरमैन रश्मि रानी अपने सम्बोधन में कहा की साफ सफाई केवल स्वच्छता कर्मी और सरकारी विभागों का ही दायित्व नहीं है बल्कि अनेक भागीदारो का राष्ट्रीय आंदोलन है, आज हमें मिलकर अपने घरों, सार्वजनिक स्थलों, गावों, और शहरो को स्वच्छ बनाने का प्रयास करना चाहिए। इसका उद्देश्य हमारे लोगों को स्वास्थ्य, स्वच्छता और सम्पूर्ण समृद्धि सहित सभी स्थानों को साफ और स्वच्छ बनाना है एवम लोगों से अपील किया की
दैनिक कार्यों मे से कुछ समय निकालकर भारत मे स्वच्छता संबंधी कार्य करें। इसी कड़ी मे पूर्व अध्यक्ष मधु कंचन ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए बताया की आनंदमार्ग मे हमलोग गैवियन के साथ पौधा लगाएंगे और पूर्व में भी ये पौधरोपण किए है जो की आज यह बड़ा पेड़ बन गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे क्लब के किरण कुमारी, रूबी कुमारी, रश्मि रानी,अंजू प्रकाश, मधु कंचन एवम वार्ड जमादार सुरेश प्रसाद की अहम भूमिका रही।