बिहार शरीफ के प्रखंड दीपनगर में भीम आर्मी (भारत एकता मिशन )सह आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के कार्यालय में पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज एवं आंसू गैस के गोले छोड़ने के विरोध में काला पट्टी बांधकर विरोध जताया एवं काला दिवस मनाया। इस मौके पर भीम आर्मी (भारत एकता मिशन)एवं आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिला महासचिव तथा फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामदेव चौधरी और भीम आर्मी (भारत एकता मिशन) सह आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)के जिला प्रभारी रंजीत कुमार चौधरी ने संयुक्त रुप से कहां कीअभ्यार्थियों की मांग थी कि आरआरबी एनटीपीसी स्नातक स्तरीय सीबीटी 1 का रिजल्ट में घोर अनियमितता हुई है इसलिए एनटीपीसी का रिजल्ट संशोधित करके फिर से दिया जाए। आरआरबी ने 2019 मैं स्नातक एनटीपीसी का विज्ञापन निकाला था जिसमें इस परीक्षा में लगभग 1 करोड 17 हजार छात्रों ने आवेदन दिए थे इसके माध्यम से 1लाख 3 हजार पदों को भरना था आंदोलन के बाद 2021 में परीक्षा ली गई जिस का रिजल्ट 2022 में गड़बड़ी कर दी गई अभ्यार्थियों ने रिजल्ट में गड़बड़ी के विरोध में देश भर में ट्विटर पर अभियान चलाकर विरोध जताया इसी कड़ी में कल पटना के राजेंद्र नगर टर्मिनल पर शांति पूर्वक मांग कर रहे थे कि कि एनटीपीसी का रिजल्ट में गड़बड़ी हुई है इसे संशोधित करके पुनः रिजल्ट दिया जाए इसी क्रम में शांतिपूर्वक अभ्यर्थियों के मांग पर बाबर ता पूर्वक लाठीचार्ज किया गया आंसू गैस के गोले दागे गए जिसके विरोध में भीम आर्मी कार्यालय में काला पट्टी बांधकर विरोध जताया एवं काला दिवस मनाया और निंदा किए। इसके माध्यम से मांग करते हुए एनटीपीसी का रिजल्ट शुद्धीकरण करके पुनः दिया जाए। इस मौके पर मधुराम कारू रविदास अनुज कुमार सुजीत चौहान रामासरे राम आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे
राजेंद्र नगर टर्मिनल पर अभ्यार्थियों पर लाठीचार्ज के विरोध में काला दिवस मनाया गया।
0
169
RELATED ARTICLES