Friday, January 10, 2025
Homeबैठकबीजेपी की बैठक

बीजेपी की बैठक

भारतीय जनता पार्टी का आगामी 2 अप्रैल को लोकसभा प्रवास कार्यक्रम के तहत देश के गृह मंत्री अमित शाह का नवादा आगमन होने जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर पार्टी नेताओं व कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। कार्यक्रम को सफल बनाने और पड़ोसी जिला नालंदा के लोगों को आमंत्रित करने के लिए पूर्व विधायक अनिल सिंह के नेतृत्व में बिहारशरीफ में बैठक आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता नवादा के प्रभारी एवं नालंदा भाजपा जिलाध्यक्ष ई रविशंकर प्रसाद ने किया।

इस मौके पर पूर्व विधायक अनिल सिंह ने कहा कि भाजपा पार्टी नहीं एक परिवार है। पूरे परिवार में अमित शाह के आगमन को लेकर खासा उत्साह है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रख कर काम किया गया। सबका साथ सबका विकास के नारे को चरितार्थ किया गया। 2014 के बाद से देश में कई ऐतिहासिक कार्य हुये जिसमें धारा 370, आक्र्टिकल 35ए, रामजन्मभूमि, तीन तलाक, सामान्य वर्ग के लिए ईडब्लूएस, किसानों के लिए किसान सम्मान योजना लागू किया गया। बिचैलियो की दुकान को बंद किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments