बिहार शरीफ के राणाविधा स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक की गई। जिसमें पार्टी के अध्यक्ष नेता किशोर यादव प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने शिरकत की। कोर कमिटी की बैठक के दौरान पूर्व मंत्री मुकेश साहनी के द्वारा नीतीश कुमार को दूसरा गांधी कहे जाने के सवाल पर भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने चुटकी लेते हुए कहा कि महात्मा गांधी का किसी से तुलना करना है यह उसके दिमागी दिवालियापन का प्रतीक है। शिक्षक के छुट्टियों के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे धार्मिक आस्था पर सरकार के द्वारा अप्रत्यक्ष रूप से प्रहार किया जा रहा है।
इसका उल्लंघन सिर्फ हिंदू धर्म के मानने वाले लोगों के साथ क्यों किया जाता है। वहीं भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने राजद द्वारा पार्टी कार्यालय के बाहर लगाए गए पोस्टर पर को लेकर कहा कि राजद द्वारा लगाए गए पोस्टर में नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की गद्दी छोड़ तेजस्वी यादव को सीएम की कुर्सी देने की मांग की गई है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि नीतीश कुमार के ऊपर असहजनीय दबाव मुख्यमंत्री के पद को छोड़ने के लिए दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दिल्ली दूर हो गई और मुंगेरीलाल के सपने चूर हो गई।
यही करने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अर्ध विक्षिप्त हो गए हैं और बार-बार चरण वंदन के लिए लालू आवास चले जाते हैं। सभी लोग जानते हैं कि जदयू की जब नैया डूबती है तब उनको कार्यकर्ता याद आता है। जबकि कार्यकर्ता को पहले से मालूम है कि उनके मंत्रिमंडल के सहयोगियों को मिलने के लिए महीनो लाइन में खड़ा रहना पड़ता है।