यूथ कांक्लेव में बिहार टीम को किया गया सम्मानित
प्रोजेक्ट प्वाइंट ओडिशा ,विश्व युवक केंद्र एवं सहयोगी संस्थाओं के सहयोग से ओड़िशा के संबलपुर में 14 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर तक 5 दिवसीय इंटरनेशनल यूथ कांक्लेव फॉर टूरिज्म डेवलपमेंट कार्यक्रम का आयोजन का सफलतापूर्वक समापन हो गया ।
इस कार्यक्रम में बिहार के नालंदा से सद्भावना मंच( भारत) के संस्थापक दीपक कुमार के नेतृत्व में उड़ीसा गई 6 सदस्यीय बिहार टीम के लोगो को प्रोजेक्ट प्वाइंट के चेयरपर्सन डॉ. संग्राम केशरी सामंत राय ,विश्व प्रसिद्ध साइक्लिस्ट योगेन्द्र सिंह ,मेंटर शुव्रो राय सहित गणमान्य लोगों द्वारा मोमेंटो एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । बिहार टीम का नेतृत्व कर रहे समाजसेवी दीपक कुमार एवं हरित हरनौत के रवि कुमार ने कहा कि 5 दिवसीय आयोजन के दौरान हीराकुंड बांध,प्राकृतिक डिवरीगढ़ सेंचुरी में पैदल जंगल भ्रमण किया तथा प्रसिद्ध समलाई टेंपल , हुमा टेंपल ,हस्त करघा कुटीर ग्राम चारपाली सहित अन्य पर्यटन स्थल का दर्शन किया एवं इसके ऐतिहासिक महत्व के बारे में जानकारी प्राप्त किया । आर पी एस कॉलेज हरनौत के भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो.धनंजय कुमार ने कहा कि पर्यटन से बहुत कुछ नया सीखने का मौका मिलता है। व्यवहारिक समझ बढ़ती है तथा पर्यटन से कृषि ,जनसंख्या ,जलवायु और एक दूसरे की संस्कृति को समझने का बेहतर मौका मिलता
सम्मानित होने वाले में 6 सदस्यीय टीम में प्रो.धनंजय कुमार , हरित हरनौत के रवि कुमार ,आस्था प्रकृति ,जनक कुमारी ,सॉफ्ट बॉल थ्रो के नेशनल स्वर्ण पदक विजेता सार्थक राज शामिल है ।