साउथ एशियन पीस कांफ्रेंस में भाग हेतु बिहार टीम आंध्र प्रदेश रवाना
हरनौत ।आंध्र प्रदेश के कुरनूल में आयोजित होने वाले तीन दिवसीय साउथ एशियन पीस कांफ्रेंस में भाग लेने हेतु
सद्भावना मंच (भारत) के नेतृत्व में नालंदा से 16 सदस्यीय युवा
चयनित किए गए ।
चयनित दल को चंडी से चंडी नप के उप मुख्य पार्षद प्रवीण कुमार सुमन ,चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.)गोपाल नंदन ,नालंदा महिला कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो ( डॉ.) अनिल कुमार गुप्ता ,ज्ञानदीप विद्यालय के निदेशक अजय कुमार आदि ने हरी झंडी दिखाकर विदा किया ।मौके पर चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रो. (डॉ.) गोपाल नंदन ने कहा कि यह नालंदा और बिहार राज्य के लिए गौरव की बात है कि नालंदा के युवा आंध्र प्रदेश में अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे ।उन्होंने कहा कि ज्ञानदीप विद्यालय के छात्रों में प्रतिभा कूट कूट कर भरी है ।
वही प्रो.अनिल कुमार गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया ।सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक सह नेशनल एकता यूथ अवॉर्डी दीपक कुमार ने कहा कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल स्थित इंडस इंटरनेशनल स्कूल में
पूरे देश के सभी राज्यों के युवा सहित अनेकों देश के युवा प्रतिनिधि भाग लेगे ।साथ ही इस मौके पर इंटरनेशनल यूथ कल्चरल फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया जा रहा है ।जिसमें पूरे भारत और साउथ एशियन देशों की सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की जाएगी,जिसमें एक से बढ़कर एक प्रतिभागी भाग लेगे।इस अद्भुत महा संगम में
ज्ञानदीप विद्यालय की छात्राएं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर बिहार की सांस्कृतिक विरासत को नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत करेगी ।
ज्ञानदीप विद्यालय के निदेशक अजय कुमार ने विद्यालय के छात्रों का चयन होने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार से काफी दूर आंध्र प्रदेश के कुरनूल में बिहार की संस्कृति प्रस्तुत करेंगे जिसे लेकर छात्राएं काफी उत्साहित है ।उन्होंने सभी चयनित छात्रों को बधाई और शुभकामनाएं दी ।समाजसेवी चन्द्र उदय कुमार ने हरनौत रेलवे स्टेशन पर प्रतिभागियों को विदा करते हुए हौसला बढ़ाया और नालंदा एवं बिहार के महत्व को बताया और सभी प्रतिभागियों को बधाई और शुभकामनाएं दी ।वही बिहार टीम का नेतृत्व कर रहे दीपक कुमार ने कहा कि
साउथ एशियन पीस कांफ्रेंस
एकता और भाईचारे को समर्पित कार्यक्रम है ।आज चारों ओर नफरत और उन्माद का वातावरण है ।इस तरह के कार्यक्रम से छात्रों में मैत्री और सद्भावना का विकास होगा ।जिससे धरा स्वर्ग बन सकती है ।
16 सदस्यीय टीम में समाजसेवी दीपक कुमार ,
ज्ञानदीप विद्यालय के निदेशक अजय कुमार ,कोरियोग्राफर सुनील सैनी , ऋशु राज ,चांदनी देवी ,
अंशका सुमन , प्रज्ञा भारती ,प्रत्यूषा भारती ,मुस्कान ,अनमोल सिंह ,सोनाक्षी पटेल ,आलिया कुमारी,अंजली कुमारी ,चांदनी कुमारी , आंशी प्रिया,सचिन राज आदि शामिल है ।