हरनौत में केक काटकर मनाई गई भीमराव अंबेडकर जयंती
हरनौत प्रखंड क्षेत्र इलाके के विभिन्न जगह पर धूमधाम से भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई। हरनौत नगर पंचायत क्षेत्र के संविधान नगर मोहल्ले में रविवार को कार्यक्रम आयोजित कर भीमराम अंबेडकर की 134 व जयंती केक काटकर मनाया गया। कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजाराम पासवान और बिरिंद कुमार ने बताया कि बताया कि बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर जी का जन्म 14, अप्रैल 1891,और मृत्यु 06 दिसंबर 1956 को हुआ था,बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर एक नाम सिर्फ नहीं है बल्कि यह एक विचारधारा है जिसे सुनकर विरोधियों के रोंगटे खडे हो जाते हैं,इनके लिखे हुए संविधान को खत्म करने के लिए मनुवादियों ने आज खुला ऐलान किया है कि सविधान एक विशेष जातियों को सुरक्षा प्रदान करता है,जबकि यह सत्य नहीं है सत्य ये है कि बाबा साहब डॉ भीम राव अंबेडकर द्वारा लिखी संविधान देश की हर एक नागरिक को बराबरी का हक प्रदान करता है। कार्यक्रम के दौरान भीमराव अंबेडकर की के रास्ते पर चलने की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही हरनौत बाजार में बाबा भीमराव अंबेडकर की शोभायात्रा भी निकल गया। इस मौके पर राजाराम पासवान,बिरिंद पासवान,योगेंद्र, अखिलेश पासवान, प्रमुख सुबिली देवी, रजनीश, बब्लू , अरुण,शिव कुमार, प्रशांत भारती, चंदन, लाल दास,कुंदन, राहुल,दिलीप कुमार के अलावा सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे।