Sunday, December 22, 2024
Homeकार्यक्रमबिहार प्रदेश जेडीयू के आदेशानुसार बिहार शरीफ अनुमंडल का भीम चौपाल कार्यकर्म

बिहार प्रदेश जेडीयू के आदेशानुसार बिहार शरीफ अनुमंडल का भीम चौपाल कार्यकर्म

बिहार प्रदेश जेडीयू के आदेशानुसार बिहार शरीफ अनुमंडल का भीम चौपाल कार्यकर्म महाराजा पैलेस गगन दीवान, बिहार शरीफ जो सोगरा कॉलेज से सटे उत्तर हे में कल दिनांक 18/3/2023को 11बजे दीन से आयोजित है कार्यक्रम की व्यापक सफलता हेतु आज दिनांक 17/3/2023को महादलित नेता मुन्ना मांझी के साथ प्रखंड जेडीयू अध्यक्ष संजय कुशवाहा जेडीयू प्रवक्ता शशिकांत टोनी द्वारा दलित टोला देवधा , कामदारगंज मुशहरी संगत पर, बिजबान पर सघन अभियान चलाकर महादलित परिवार को भीम चौपाल कार्यकर्म में भाग लेने की अपील की जिसे महादलित परिवार द्वारा नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू का नाम सुनते ही भारी तादाद में जुटने की बात बताई गई है

इन नेताओ ने बताया कल के भीम चौपाल कार्यकर्म को सफल बनाने के लिए तैयारी स्थानीय स्तर पर पूरी की जा चुकी हे बिहार शरीफ अनुमंडल का जेडीयू द्वारा आयोजित भीम चौपाल हर स्तर पर सफल होगा कार्यकर्म में माननीय सांसद कौशलेंद्र कुमार माननीय एमएलए जितेंद्र कुमार कौशल किशोर माननीय एमएलए हरी नारायण सिंह विधान पार्षद सदस्या सह सचेतक रीना यादव माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार के साथ ही माननीय भवन निर्माण मंत्री श्री अशोक चौधरी कार्यकर्म के मुख्य अतिथि होंगे जेडीयू के सभी नेता सभी पदाधिकारी के साथ ही जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव इंजीनियर सुनील कुमार भी कार्यकर्म की व्यापक सफलता हेतु गतिमान बने हुए है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments