Monday, December 23, 2024
Homeपॉलिटिक्सभीम आर्मी ने पुष्यमित्र शुंग का पुतला दहन किया ।

भीम आर्मी ने पुष्यमित्र शुंग का पुतला दहन किया ।

नालंदा।- बिहारशरीफ के एतवारी बाजार मोगल कुआ नालंदा हेल्थ क्लब के निकट पुष्पमित्र शुंग का पुतला दहन किया गया । भीम आर्मी भारत एकता मिशन के नालंदा जिला प्रभारी वं भारतीय बौद्ध महासभा के नालंदा जिला महासचिव रंजीत कुमार चौधरी एवं शहरी फुटपाथ विक्रेता संघ के अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा यह वह राक्षस था हमारा भारत के मूल शासक बौद्ध धर्म का विनाश कर दिया था और हमारा मूल निवासी शासक कि महाराजा ब्रह्द़थ मौर्या समराज का खात्मा कर भारत में दोबारा से वैदिक धर्म की स्थापना की अब पूरे भारत में बौद्ध धर्म का प्रचार प्रसार होगा और बौद्ध मय भारत होगा और हम लोग भारत के मूलनिवासी अब हम लोग घर वापसी करेंगे और 21 नवंबर 2021 को राजगीर चलकर बौद्ध धर्म का दीक्षा लेंगे मुख्य अतिथि के रुप में डॉक्टर राजरत्न अंबेडकर साहब आ रहे हैं जो बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब जी का पौत्र हैं सभी मूलनिवासी को जय भीम नीला सलाम नालंदा की धरती पावन धरती नालंदा की धरती ज्ञान के भंडार की धरती से हम लोग यह संकल्प लेंगे कि 21 नवंबर को लाखों की संख्या में राजरत्न अंबेडकर साहब की भाषण सुनकर नया जीवन प्राप्त करें और लाभ उठाएं। अंधविश्वास पाखंडवाद रूढ़िवादी मनुवादी से मुक्ति पाना है दिमाग का बत्ती जलाना है और होश में आना है इस कार्यक्रम को अधर्म पर धर्म की विजय और असत्य पर सत्य की जीत के रूप में देखा जाए।इस मौके पर डॉ मनोज कुमार डॉ भीमराव अंबेडकर विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल पासवान उमाकार शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments