Monday, December 23, 2024
Homeजन्मोत्सवसामाजिक सांस्कृतिक क्रांति के दूत थे भिखारी ठाकुर

सामाजिक सांस्कृतिक क्रांति के दूत थे भिखारी ठाकुर

गंदे गाने गाओ मत
नारी को लजाओ मत ।

सामाजिक कुरितियो के विरुद्ध जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय |दहेज प्रथा, बाल विबाह ,कन्या भ्रूण हत्या , एवं नशाखोरी जैसे सामाजिक वुराइयों को समाज से उखाड़ फेंकने की जरूरत है ।ये सब दीमक की तरह समाज को खोखला कर रहे है । इसके खिलाफ जिले के समाजसेवी एवं बुद्धिजीवी लोग एकजुट होकर अभियान चलाएंगे । उक्त विचार समाजसेवी और सद्भावना मंच( भारत) के संस्थापक दीपक कुमार ने व्यक्त किया । नालंदा जिले के राजगीर में सामाजिक क्रांति के अग्रदूत और जाने माने लोक कलाकार पद्मश्री भिखारी ठाकुर जी का जयंती कार्यक्रम सद्भावना मंच (भारत ) के तत्वावधान में सदगुरु कबीर आश्रम में मनाया गया। सर्वप्रथम उपस्थित लोगो ने भिखारी ठाकुर जी के चित्र पर माल्यार्पण किया । और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए वक्ताओं ने उन्हें सामाजिक सांस्कृतिक क्रांति का अग्रदूत बताया। कार्यक्रम का विधिवत संचालन करते हुए समाजसेवी दीपक कुमार ने कहा कि भिखारी ठाकुर लोक संस्कृति के वाहक व ग्रामीण संस्कृति के पुरोधा और भोजपुरी साहित्य के शेक्सपियर थे। उन्होने 30 वर्ष की अवस्था में विदेशिया लोक नाटक लिखकर उसका अभिनय किया । इस नाटक ने भिखारी ठाकुर को काफी लोकप्रिय बना दिया तब से वे सामाजिक सरोकारों से जुड़े लोक नाटक लिखकर उनका मंचन करते रहे । भिखारी ठाकुर ने अपनी रचनाओं का आधार तत्कालीन परिवेश को बनाया ही ग्रामीण परिवेश में नारी की समस्याओं को काफी करीब से देखा ,परखा तथा अपने नाटकों में तरजीह दी। श्री ठाकुर ने अंग्रेजी साम्राज्यवाद के दौरान अपने नाटकों के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार किया था ।भिखारी ठाकुर के राधेश्याम ,गंगा स्नान , विधवा विलाप ,बेटी वियोग और ननंद भोजाई संवाद काफी चर्चित नाटक रहे हैं। सरकार की ओर से तो स्वर्गीय भिखारी ठाकुर के सम्मान में प्रतिवर्ष भिखारी ठाकुर सम्मान पुरस्कार भी योग्य व्यक्तियों को प्रदान किया जाता है ।इस मौके पर जाने-माने लोक गायक तथा राजगीर नगर पंचायत के ब्रांड एंबेसडर भैया अजीत ने बलम ने आग लगाई नामक गीत प्रस्तुत कर सामाजिक कुरीति पर जमकर प्रहार किया। और लोगो की संवेदना को झंकझोर दिया। वही सामाजिक मुद्दे पर गायन कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिया। उन्होने कहा कि सामाजिक कुरीतियों के विरुद्ध हम सभी को मिलकर जागरूकता अभियान चलाने की आवश्यकता है। वही मौके पर उपस्थित पूर्व स्टेशन प्रबंधक मंतोष मिश्रा , कवियत्री डॉ. रेखा सिन्हा ने कहा कि स्व. भिखारी ठाकुर हमेशा हमेशा के लिए अपने कर्मो से अमर रहेंगे । उन्होने पूरी जिंदगी इंसानियत का पैगाम दिया।मौके पर शिक्षक नेता राकेश बिहारी शर्मा , मनोज कुमार सविता ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला। नगरनौसा प्रखंड के कैला पंचायत के नव निर्वाचित मुखिया श्री शंभू कुमार ने भिखारी ठाकुर जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उन्हें आदर्श पुरुष बताया।मौके पर शंभू ठाकुर जी को अंग बस्त्र देकर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगो ने बाल विबाह ,दहेज कुप्रथा एवं नशा मुक्ति हेतु जन जागरुकता चलाने का निर्णय लिया। साथ ही गंदे और अश्लील गानों के प्रचलन का विरोध किया गया। साथ ही सत्येंद्र ठाकुर ,परमानंद कुमार, नित्यानंद कुमार , डॉ अवध बिहारी शर्मा ,डॉ. राकेश शर्मा , रेखा कुमारी ,नित्यानंद कुमार , शिव शंकर शर्मा, धनेश ठाकुर, नरेश ठाकुर ,लक्ष्मी ठाकुर सहित अनेको गणमान्य उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments