Friday, January 10, 2025
Homeबैठकभारतीय जनता युवा मोर्चा,नवादा 26 जून को पूरे जिले में हर बूथ...

भारतीय जनता युवा मोर्चा,नवादा 26 जून को पूरे जिले में हर बूथ पर वृक्षारोपण करेगी।

भारतीय जनता युवा मोर्चा,नालंदा की बैठक अध्यक्ष धीरज पाठक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। बैठक में युवा मोर्चा,नालंदा के सभी ज़िला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्ष उपस्थित हुए। मुख्य वक्ता प्रदेश के वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रभारी एवं प्रदेश भाजयुमो के क्षेत्रीय प्रभारी मनीष कुमार ने मुख्य रूप से बैठक को संबोधित किया । मनीष कुमार ने बताया कि कोरोना के इस वैश्विक महामारी में पर्यावरण के संरक्षण हेतु वृक्षारोपण करना बहुत ही ज़रूरी है। आगामी 26 जून को युवा मोर्चा के कार्यकर्ता हर बूथ के साथ सभी मंडलों में वृक्षारोपण करेंगे ताकि वातावरण स्वच्छ रहें और मानव जाति को ऑक्सिजन की कमी ना हो सके। जिला अध्यक्ष धीरज पाठक ने बताया कि सभी मंडलों में युवा मोर्चा कार्यकर्ता वृक्षारोपण के साथ जन जागरण अभियान चलाएंगे ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा प्रेरित होकर अपने घर के बाहर 1 पेड़ जरूर लगाए।
उन्होंने कहा कि सभी मंडल में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन आगामी 26 जून को आयोजित किया जाएगा। वृक्षारोपण स्थल के चयन एवं अन्य जानकारी उन्होंने भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ साझा किया। जिला प्रभारी विकाश कुमार ने कहा कि आमजनों को प्रकृति के संरक्षण हेतु अधिक से अधिक पौधें लगाने के लिए जागरुक करने के सम्बंध में जानकारी दी।
धन्यवाद ज्ञापन जिला महामंत्री सोनु कुमार हिंदू ने किया। इस बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश के कार्यक्रम प्रभारी व क्षेत्रीय प्रभारी मनीष कुमार सिंह,ज़िला प्रभारी विकाश कुमार,जिला अध्यक्ष धीरज पाठक,महामंत्री सोनु कुमार,उपाध्यक्ष गोपाल सिंह,आनंद कुमार, विकाश कुमार ,इन्दु कुशवाहा,मंडल अध्यक्ष शुभम कुमार, अभिनव कुमार, विपुल कुमार, निति कुमारी,रविकांत गुप्ता,आकाश कुमार,बलवीर कुमार ,मिथिलेश निराला,रविन्द्र कुमार,कमलेश कुमार आदि शामिल हुए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments